scriptMOHENJO DARO: जब ऋतिक पर झपटा मगरमच्छ, तो चीख पड़े लोग | bollywood superstar hrithik roshan Wild Fight With Crocodile for mohenjo daro | Patrika News
जबलपुर

MOHENJO DARO: जब ऋतिक पर झपटा मगरमच्छ, तो चीख पड़े लोग

मोहन जोदड़ो फिल्म में सिंधु घाटी सभ्यता को दर्शाने के लिए नर्मदा में सीन फिल्माए गए हैं, इस सीन को देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों में भीड़ लगी रही। 

जबलपुरAug 13, 2016 / 03:36 pm

neeraj mishra

hrithik roshan,mohenjo daro

hrithik roshan,mohenjo daro


जबलपुर। फिल्म स्टार ऋतिक रोशन की फिल्म मोहन जोदाड़ो 12 अगस्त को रिलीज हो गई। इस फिल्म को देश के अलग-अगल स्थानों पर फिल्माया गया है। चूंकि फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है इसलिए सिंधु नदी के कुछ सीन नर्मदा नदी में फिल्माए गए हैं। जबलपुर के भेड़ाघाट में इन दृश्यों को फिल्माया गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन मगरमच्छ से फाइट करते हुए दिखे। यह सीन भेड़ाघाट में फिल्माया गया है। इस सीन को देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों में भीड़ लगी रही। 



ऋतिक की फिल्म देखने वालों ने फिल्म को लेकर अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। ऐतिहासिक फिल्म को लोगों ने खूब सराहा। काफी अर्से के बाद आई ऋतिक की यह फिल्म रिलीज हुई है। उनके प्रशंसकों की कतार सुबह से ही सिनेमाघरों में देखी गई। फिल्म देखने पहुंची रागनी का कहना है कि फिल्म की पटकथा अच्छी है। काफी अर्से के बाद वे ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म देख रही हैं।

mohenjo daro

ऋतिक के फैन खड़े थे होटल के बाहर

जबलपुर भेड़ाघाट में हुई शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन तीन दिनों तक जबलपुर में रहे। इस दौरान उनके प्रशंसक लोकेशन से लेकर होटल तक उनके पीछे रहते थे। होटल पहुंचे ऋतिक को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोकेशन के चारों ओर दर्शकों का हुजूम ऋतिक की एक झलक पाने के लिए बेताब था। 


छह मिनिट का सीन, तीन दिन शूटिंग

भेड़ाघाट में फिल्माए गए सीन में ऋतिक रोशन मगर से लड़ाई करते नजर दिखे। ऋतिक की फिल्म में जबलपुर लोकेशन पर फिल्माया गया सीन केवल छह मिनिट का है। इसके लिए तीन दिन तक शूटिंग की गई थी। फिल्म के डॉयरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने सिंधु घाटी पर बनी इस फिल्म के लिए भेड़ाघाट को बेस्ट लोकेशन बताया था।

Mohenjo Daro

नाव पर करने लगे पुशअप

तीन दिन तक चली शूटिंग में प्राचीन कालीन नावें दिखाई गई हैं, जिन पर बैठकर लोग शिकार करते थे। इन्हीं नावों में सवार होकर ऋतिक ने भी सीन किया है। फिल्मांकन के दौरान ऋतिक एक नाव में पुशअप करने लगे थे। उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था।


ये है लोगों की राय
– फिल्म को लेकर आदित्य शुक्ला का कहना है कि फिल्म में दिखाए गए सीन बेहद आकर्षक हैं। इसका संगीत लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी है।
– राखी गुप्ता का कहना है कि मोहनजो दारो फिल्म की कहानी सीरियल जैसी है। जो एक समय तक तो दर्शकों को बांध सकती है। लेकिन फिल्म के क्लाइमेक्स में लोग बोर हो जाते हैं।
– राकेश बागरी का कहना है कि लगान और अकबर जोधा जैसी ऐतिहासिक फिल्म बना चुके आशुतोष गोवारिकर की यह फिल्म बेहतरीन है। इसकी पटकथा इसको बेस्ट बनाती है।

Hindi News / Jabalpur / MOHENJO DARO: जब ऋतिक पर झपटा मगरमच्छ, तो चीख पड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो