scriptदोस्तों को इशारा कर उफनाती नर्मदा में कूदा, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO | A boy jump in the Narmada river, watch video here | Patrika News
जबलपुर

दोस्तों को इशारा कर उफनाती नर्मदा में कूदा, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO

नर्मदा के कई घाट बेहद खतरनाक हैं। ऐसे में पैर फिसलने पर भी मौत होना निश्चित है।

जबलपुरJul 14, 2016 / 07:33 pm

Abha Sen

Narmada

Narmada

जबलपुर। नर्मदा की तेज धार में छलांग लगाना किसी के लिए भी संभव नही है। लेकिन एक किशोर ने बड़े ही आराम से खड़े-खड़े अपने दोस्तों को इशारा करते हुए नर्मदा में कूद गया। उसके छलांग लगाते ही आसपास के लोग अनहोनी की आशंका से घबरा गए। लेकिन थोड़ी ही देर में वह तैरते हुए पार उतर गए।

दरअसल, नर्मदा नदी के कुछ घाटों पर तेज बहाव आम बात है। यहां नदी की धार इतनी तेज होती है कि लोग देखने से ही डर जाएं। लेकिन नाविकों के बच्चों के लिए कुछ भी मुश्किल नही है। भेड़ाघाट में ऐसे दृश्य आमतौर पर देखने मिल जाते हैं। थोड़े से पैसों के लिए या यहां आए सैलानियों को अपना करतब दिखाने ये बच्चे उफनाती नर्मदा में कूद जाते हैं।

यह भी पढ़ें

href="http://www.patrika.com/news/jabalpur/remove-mosquito-and-health-benefits-of-marua-plant-1348946/" target="_blank" rel="noopener">कई रोगों की दवा, मलेरिया-डेंगू मच्छरों का कंट्रोलर है ये पौधा


नर्मदा के कई घाट बेहद खतरनाक हैं। ऐसे में पैर फिसलने पर भी मौत होना निश्चित है। लेकिन इन मासूमों के लिए कुछ मुश्किल नही। ये बड़ी ही आसानी नदी में छलांग लगाते हैं और अठखेलियां करते हुए बाहर निकल आते हैं। कोई इसे हुनर मानता है तो कोई मां नर्मदा का आशीर्वाद। जबकि चंद पैसों के लिए ये जान हथेली पर रखकर नर्मदा छलांग लगाते हैं जो कि दिल दहला देने वाली होती है।


बताया जा रहा है कि इन दिनों भारी बारिश के चलते नर्मदा छलकने को तैयार है। यहां आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। हालांकि नेचर का मजा लेने भरी बारिश में भी खतरनाक तटों पर पहुंच जाते हैं।

Hindi News / Jabalpur / दोस्तों को इशारा कर उफनाती नर्मदा में कूदा, रोंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो