scriptएक आईडी से एक महीने में सिर्फ 6 रेलवे टिकट | Now, you can book only 6 railway tickets per month from your ID | Patrika News
उद्योग जगत

एक आईडी से एक महीने में सिर्फ 6 रेलवे टिकट

टिकटों की कालाबाजारी और पीक सीजन में आम लोगों को टिकट नहीं मिलने की शिकायतों को लेकर ही रेलवे ने यह कदम उठाया है

Jan 28, 2016 / 05:46 pm

जमील खान

Railway Ticket

Railway Ticket

नई दिल्ली। इंटरनेट के जरिए टिकट बुक करने के नियम में रेलवे ने बदलाव किया है। अब आप अपने आईडी से एक महीने में सिर्फ छह टिकट ही बुक करवा पाएंगे। टिकटों की कालाबाजारी और पीक सीजन में आम लोगों को टिकट नहीं

मिलने की शिकायतों को लेकर ही रेलवे ने यह कदम उठाया है। हालांकि, यह नियम 15 फरवरी से लागू होगा। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि नया नियम तत्काल टिकटों पर लागू होगा या नहीं।

आईआरसीटीसी से ई-टिकट/आई-टिकट बुक करते वक्त धांधली नहीं हो, इसलिए यह बदलाव किया गया है। मंत्रालय के इस कदम से वह नियम बदल जाएगा जिसके तहत आप आईआरसीटीसी की वेबसाईट से वर्तमान में एक महीने में अधिकतम दस टिकटें बुक करवा सकते हैं।

Hindi News/ Business / Industry / एक आईडी से एक महीने में सिर्फ 6 रेलवे टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो