scriptFreedom251 स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Ringing Bells फिर से मुसिबत में | Freedom 251 Makers Ringing Bells In Problem, AdCom Can Take Legal Action | Patrika News
उद्योग जगत

Freedom251 स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Ringing Bells फिर से मुसिबत में

एडकॉम ने वॉर्निंग दी है कि‍ वह रिंगिंग बेल्स के खि‍लाफ लीगल एक्शन
ले सकती है, वजह एडकॉम की ब्रांड इमेज पर खराब असर
होना बताया जा रहा है

Mar 04, 2016 / 05:52 pm

Abhishek Tiwari

Freedom 251

Freedom 251

नई दिल्ली। सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 बनाने का दावा करने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स की मुसीबत बढ़ती जा रही है। आईटी प्रोडक्ट्स कंपनी एडकॉम ने शु्क्रवार को कहा है कि‍ उसने रिंगिंग बेल्स को 3,600 रुपए रुपए प्रति‍ यूनि‍ट के हिसाब से मोबाइल हैंडसेट बेचे थे। यह नहीं पता था वे इस हैंडसेट को 251 रुपए में बेचने का प्लान बना रही है।

एडकॉम ने वॉर्निंग दी है कि‍ वह रिंगिंग बेल्स के खि‍लाफ लीगल एक्शन ले सकती है। इसकी वजह एडकॉम की ब्रांड इमेज पर खराब असर और कई अन्य नुकसान होना बताया जा रहा है। एडवांटेज कंप्यूटर्स (एडकॉम) के फाउंडर और चेयरमैन संजीव भाटि‍या ने बताया कि हां, यह सच है कि‍ हम पहले रिंगिंग बेल्स को हैंडसेट्स बेच रहे थे, जैसे हम लाखों यूजर्स को बेचते हैं। हम रिंगिंग बेल्स के रीसेलिंग प्लान के बारे में बि‍ल्‍कुल भी नहीं जानते थे। हम अब तक उनकी प्राइसिंग पॉलि‍सी का भी एसेसमेंट नहीं नहीं कर पाए हैं। हमने कंपनी को 3,600 रुपए प्रति‍ यूनि‍ट के हि‍साब से हैंडसेट बेचा है। दुख इस बात का है कि लोगों के सामने हमारा मोबाइल फोन 251 रुपए में पेश कि‍या गया। रिंगिंग बेल्स के खि‍लाफ लीगल एक्शन लेने में जरा भी संकोच नहीं है।

उधर रिंगिंग बेल्स प्राइवेट लिमिटेड नोएडा सेक्टर 63 स्थित अपना हेड ऑफिस बंद करने का फैसला ले सकती है। कंपनी ने हाल में 251 रुपए में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 लॉन्च किया था। कंपनी का कहना है कि अभी बिल्डिंग ओनर और पुलिस के बीच प्रॉपर्टी को लेकर कुछ विवाद चल रहा है।

कंपनी ने किराये पर जगह लेकर अपना यह ऑफिस खोला है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी ऑफिस को शिफ्ट करने के लिए नोएडा में ही किराए पर कुछ अन्य जगहों की तलाश कर रही है। कंपनी ने बिल्डिंग ओनर के साथ 11 महीनों के लिए एग्रीमेंट पर साइन किए थे, लेकिन अब इस विवाद के चलते कंपनी यह जगह छोड़ सकती है।

Hindi News / Business / Industry / Freedom251 स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Ringing Bells फिर से मुसिबत में

ट्रेंडिंग वीडियो