इंदौर. सोशल मीडिया पर अब यदि कोई व्यक्ति हथियार के साथ तस्वीर लेकर अपलोड करेगा तो पुलिस उससे पूछताछ करेगी।
पुलिस की क्राइम वॉच मीडिया को इस तरह की गुप्त शिकायत मिल रही हैं। इस आधार पर पुलिस ने कई युवा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। खास बात तो यह है कि जांच के घेरे में स्कूली बच्चे भी आ रहे हैं। अब पुलिस उनके माता-पिता को बुलाकर समझाइश दे रही है।
- एएसपी विनय प्रकाश पॉल के मुताबिक, ‘क्राइम ब्रांच लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट पर बनाए हुए है। वर्तमान में फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर युवाओं और बच्चों के हाथ में अलग-अलग कि स्म के असली व नकली हथियार नजर आ रहे । इस संबंध में क्राइम वॉच को लोगों से शिकायते मिल रही है।
- जांच में जूनी इंदौर, रावजी बाजार व परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध आम्र्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। जांच के घेरे में आए लोगों से पुलिस ने पिस्टल व अन्य हथियार संबंधित लायसेंस के बारे में पूछताछ की थी। यह भी पता किया गया की फोटो में दिखने वाला हथियार को किसके नाम है और वह उसे किससे लेकर आए है।
लगातार पुलिस द्वारा तमाम सोशल साइट पर नजर रखी गई जिसमें युवओं के साथ हथियार के साथ स्कूली बच्चों में फोटो खिंचवाने का ट्रेंड देखने को मिला। हालांकि अब तक की जांच में बच्चों के हाथों में नकली बंदूक देखने को मिली। इसके लिए उन बच्चों के माता-पिता को बुलवाकर काउंसलिंग भी की गई है।’
Hindi News / Indore / सावधान, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड किया तो जाना होगा जेल