scriptसावधान, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड किया तो जाना होगा जेल | weapons show own ban by indore police crime branch on social media at indore | Patrika News
इंदौर

सावधान, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड किया तो जाना होगा जेल

पुलिस के पास आई शिकायतों में स्कूल में पढऩे वाले बच्चे भी शामिल

इंदौरSep 26, 2016 / 08:48 am

Kamal Singh

social media

social media


इंदौर. सोशल मीडिया पर अब यदि कोई व्यक्ति हथियार के साथ तस्वीर लेकर अपलोड करेगा तो पुलिस उससे पूछताछ करेगी।
पुलिस की क्राइम वॉच मीडिया को इस तरह की गुप्त शिकायत मिल रही हैं। इस आधार पर पुलिस ने कई युवा के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है। खास बात तो यह है कि जांच के घेरे में स्कूली बच्चे भी आ रहे हैं। अब पुलिस उनके माता-पिता को बुलाकर समझाइश दे रही है।

यह भी पढ़ें
-

युवती के इश्क में बांग्लादेश से इंदौर आई लड़की, शादी के बाद यह हुआ…



एएसपी विनय प्रकाश पॉल के मुताबिक, ‘क्राइम ब्रांच लगातार सोशल नेटवर्किंग साइट पर बनाए हुए है। वर्तमान में फेसबुक व अन्य सोशल साइट पर युवाओं और बच्चों के हाथ में अलग-अलग कि स्म के असली व नकली हथियार नजर आ रहे । इस संबंध में क्राइम वॉच को लोगों से शिकायते मिल रही है।

यह भी पढ़ें
-

रात-रातभर गालियां खा रहे हैं MP पुलिस के अधिकारी, जानें क्या है बात



जांच में जूनी इंदौर, रावजी बाजार व परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों के दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध आम्र्स एक्ट की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। जांच के घेरे में आए लोगों से पुलिस ने पिस्टल व अन्य हथियार संबंधित लायसेंस के बारे में पूछताछ की थी। यह भी पता किया गया की फोटो में दिखने वाला हथियार को किसके नाम है और वह उसे किससे लेकर आए है।



लगातार पुलिस द्वारा तमाम सोशल साइट पर नजर रखी गई जिसमें युवओं के साथ हथियार के साथ स्कूली बच्चों में फोटो खिंचवाने का ट्रेंड देखने को मिला। हालांकि अब तक की जांच में बच्चों के हाथों में नकली बंदूक देखने को मिली। इसके लिए उन बच्चों के माता-पिता को बुलवाकर काउंसलिंग भी की गई है।’

social media

Hindi News / Indore / सावधान, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड किया तो जाना होगा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो