व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर बनाएंगे नई पार्टी, इंदौर से लड़ेंगे चुनाव
व्यवस्था से परेशान व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने थामा राजनीति का दामन, नई पार्टी बनाएंगे, इंदौर से लड़ेंगे पहला चुनाव, तीन आईएएस भी होंगे शामिल
इंदौर। स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्र को इस्तीफा सौंपने के बाद व्यापमं महाघोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय ने सोमवार को मंशा साफ कर दी। वे अब डॉक्टरी छोड़ राजनीति करेंगे। इसके लिए वे नई पार्टी बनाएंगे। व्यापमं घोटाले के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के खिलाफ 2018 में विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। उनका दावा है, अब हर माह सरकार के नए घोटाले जनता के सामने आएंगे। जनता को ईमानदार विपक्ष देना उनका ध्येय होगा। इसी साल पार्टी का गठन होगा।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े डॉ. राय ने ‘पत्रिका’ से चर्चा में बताया, नई पार्टी की रणनीति बना ली है। फिलहाल 20 लोगों की टीम तैयार है। इसमें मप्र कैडर के तीन आईएएस अफसर शामिल हैं। पार्टी गठन के साथ वे नौकरी से इस्तीफा देंगे। इसके अलावा सेना में पदस्थ मेजर, कैप्टन जैसे अफसर भी पार्टी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने बताया, पार्टी क्षेत्रीय होगी। इसमें संघ के कई पूर्व प्रचारक, कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, किसान संगठन, दलित और आदिवासी नेता भी साथ हैं। पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, दलित उत्पीडऩ के खिलाफ काम करेगी।
यह भी पढ़ेंः href="http://www.patrika.com/news/bhopal/vyapam-scam-latest-new-1248678/" target="_blank" rel="noopener">ये हैं व्यापमं के 2530 आरोपी और 48 मौतों की असलीयत
बड़ी कमी थी, इसलिए बना रहे पार्टी
डॉ. राय ने बताया, प्रदेश की राजनीति में बड़ी कमी नजर आ रही थी, इसलिए यह फैसला लिया। उन्होंने सत्ता में आने के लिए राजनीति करने से इनकार करते हुए कहा, सेना, किसान, डॉक्टर, टेक्नोक्रेट्स व अन्य विधाओं के विशेषज्ञ बेहतर काम कर रहे हैं। एेसे लोग राजनीति बदलने की कवायद करेंगे।
यह भी एक कारण
उन्होंने बताया, 2010 में ड्रग ट्रायल के मसले पर सरकार ने मुझे निष्कासित किया था। हाई कोर्ट का फैसला मेरे पक्ष में रहा तो सरकार डबल बेंच में पहुंच गई। हाल ही में स्वास्थ्य विभाग में 70 हजार का घोटाला सामने आया। मैंने जांच रिपोर्ट दी। शासन-प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की। मुझे प्रोत्साहित करने की बजाय अटैचमेंट खत्म कर दिया। ये सभी बातें भ्रष्टाचार पर सरकार की स्थिति बयां कर रही हैं।
संघ की भूमिका दोहरी
संघ से जुड़े एक सवाल पर कहा, संघ ने मुझे सीख दी है, राष्ट्र प्रथम है। मेरा सवाल है, संघ अपने ईमानदार स्वयंसेवक पार्टी विशेष में ही क्यों भेजता है? राष्ट्र निर्माण के लिए तमाम दलों में एेसे स्वयंसेवक भेजना चाहिए। कई बार संघ में भी मैंने सांप्रदायिकता देखी है। कांग्रेस ने व्यापमं मामले में मेरा साथ दिया, लेकिन कांग्रेस को भी खुद को बदलने की दरकार है। यदि वे खुद को बदले तो हम उनके साथ ही जा सकते हैं।
डॉ राय की माने तो वह जिन व्यापक उद्देश्यों को लेकर काम कर रहे हैं उस दिशा में और काम करने के लिए उनका राजनीति में प्रवेश करना मजबूरी बन गया है। डॉ राय ने व्यापमं घोटाले के आरोपी पूर्वमंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के पुनर्वास की किसी भी कोशिश को नाकाम करने की हरसंभव कोशिश करने को कहा है। बता दें कि व्यापमं मामले में मुख्य आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा पिछले महीने ही 19 महीने बाद जमानत पर जेल से रिहा हुए हैं।
डॉ राय ने यह संकेत भी दिए हैं कि वे किसी दूसरी पार्टी से भी चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने कहा है कि अब सही समय आ गया है राजनीति में कदम रखने का। साथ ही वे राजनीति में बदलाव लाने की बात भी कह रहे हैं। गौरतलब है कि डॉ राय ने प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अपना इस्तीफा स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंप दिया था। हालांकि इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।
डॉ. आनंद ने कहा सिस्टम ने प्रताड़ित किया इसलिए आए राजनीति में-