scriptटीवी कलाकार पर ससुराल वालों ने किया हमला | Tv artist assault by the laws | Patrika News
इंदौर

टीवी कलाकार पर ससुराल वालों ने किया हमला

भंवरकुआं थाने के बाहर घेरकर पीटा

इंदौरFeb 27, 2016 / 05:01 am

dheeraj sharma

इंदौर. भंवरकुआं थाने के बाहर शुक्रवार को टीवी कलाकार पर ससुराल वालों ने हमला कर दिया। उसे सरेराह बैसबॉल के डंडे व बैट से पीटकर घायल कर दिया था। पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर कलाकार को एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया है।

खुद के बेटे को अगवा करने के आरोप में फंसे टीवी कलाकार पंकज लखानी (32) निवासी मुंबई भंवरकुआं थाने में बयान देने पहुंचे थे। थाने के बाहर जैसे ही उन्होंने कार रोकी तो ससुर नरेंद्र आहुजा, साले निखिल और उनके साथियों ने हमला कर दिया। मारपीट देख एक राहगीर ने थाने पहुंचकर सूचना दी। पुलिस ने निखिल व अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं एमवाय में भर्ती पंकज ने बताया, ससुराल वाले उन्हें जान से मारने के लिए पहले से घात लगाकर बैठे थे। उनकी शादी को करीब सात साल हो चुके हैं। पत्नी नेहा ने जूनी इंदौर थाने में डेढ़ साल पहले दहेज प्रताडऩा का केस लगाया था, जिसके बाद से वे मुंबई में रहकर स्टार प्लस के सीरियल ये सिलसिला है प्यारÓ में एक्टिंग कर रहे हैं। 

झूठा आरोप लगा रही है
पंकज ने बताया, उनकी पत्नी नेहा ने कुछ समय पहले बेटे मानस के अगवा करने के झूठे मामले में उनके खिलाफ भंवरकुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। नेहा ने पुलिस को बताया था, मैंने बेटे को आईनॉक्स के बाहर से अगवा करने की कोशिश की थी। मैं पहले ही पुलिस को बता चुका हूं कि जिस वक्त यह घटना होने की बात बताई जा रही है, वे शहर से बाहर थे। इस बारे में साक्ष्य भी पेश कर चुके हैं।

दोस्त के साथ संदिग्ध हालत में मिली थी पत्नी
पंकज ने आरोप लगाया, उन्होंने कुछ साल पहले अपने खास दोस्त राजीव छबनानी के साथ नेहा को संदिग्ध हालत में देखा था। इसी वजह से नेहा उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रच उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पना चाहती है। परिवार में बदनामी के डर से उन्होंने ये बात किसी को नहीं बताई थी। उनका पूरा परिवार दुबई में रहता है। 

Hindi News / Indore / टीवी कलाकार पर ससुराल वालों ने किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो