script‘बहू हमारी रजनीकांत’ में स्वीटी बनेंगी बबल्स बुआ, शेयर किए सीक्रेट्स | sweety walia from tv serial bahu hamari rajanikant in indore | Patrika News
इंदौर

‘बहू हमारी रजनीकांत’ में स्वीटी बनेंगी बबल्स बुआ, शेयर किए सीक्रेट्स

मंगलवार को वे इंदौर में थी। स्वीटी ने बताया, ‘आमतौर पर बच्चों का कॅरियर बनाने के लिए पैरेंट्स कोशिश करते रहते हैं।

इंदौरOct 05, 2016 / 01:13 pm

Narendra Hazare

sweety waliya

sweety waliya


इंदौर। सास-बहू के सीरियल्स में बहू की इमेज अलग-अलग रहती है, लेकिन सीरियल्स से परे बहू ऐसी होना चाहिए जिस पर पूरा ससुराल गर्व कर सकें। ऐसी बहू ससुराल में आकर शिक्षा और संस्कार से लोगों के दिल में जगह बनाती है।

यह कहना है, लाइफ ओके के शो ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में बबल्स बुआ का किरदार निभा रही स्वीटी वालिया का। मंगलवार को वे इंदौर में थी। स्वीटी ने बताया, ‘आमतौर पर बच्चों का कॅरियर बनाने के लिए पैरेंट्स कोशिश करते रहते हैं। मुझे मेरी बेटी रोशनी के कारण टीवी पर रोल मिला। रोशनी महाराणा प्रताप में अजबदेह का रोल कर रही है। उसी के सेट पर डायरेक्टर ने मुझे रोल ऑफर किया। शुरुआत में डायलॉग डिलीवरी और कैमरा फेस करने में थोड़ी दिक्कत आई। तब बेटी ने ही टीचर बनकर मुझे सपोर्ट किया।’

Hindi News/ Indore / ‘बहू हमारी रजनीकांत’ में स्वीटी बनेंगी बबल्स बुआ, शेयर किए सीक्रेट्स

ट्रेंडिंग वीडियो