इंदौर. मध्यप्रदेश के देवास में नोटबंदी के करीब एक माह बाद सेना ने सीक्रेट मिशन शुरू किया है। बैंक नोट प्रेस देवास में सेना की ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट के करीब 200 जवान ग्वालियर से देवास पहुंचे हैं, यहां बैंक नोट प्रेस के काम में मदद करेंगे। सेना के अफसरों ने कहा हैं, कि यहां हम सीक्रेट मिशन पर हैं, इसलिए कोई बातचीत नहीं करेंगे।
देवास बीपीएन में हर रोज दो करोड़ से अधिक नग 500 रुपए के नोटों की छपाई हो रही है। प्रिंट मिस्टेक सामने आने के बाद भी देशभर में वायुसेना के विमानों के माध्यम से सप्लाई हो चुकी है। अब सेना की मदद से नोट छपाई और सप्लाई के काम में और तेजी लाने की तैयारी है।
-
यही नहीं काम अधिक हो इसके लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी बुलाया गया है। देवास की प्रिंटिंग प्रेस में दिन रात काम जारी है। मैन पावर कम न पड़े इसके लिए रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को भी वापस बुला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक बैंक नोट प्रेस की सभी मशीनों पर रोजाना तेजी से नोट प्रिंट हो रहे हैं।
हर दिन भेजे जा रहे हैं दो से तीन कंटेनर
नोटों की छपाई का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बैंक नोट प्रेस से हर दिन दो से तीन कंटेनर इंदौर भेजे जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के देवास की बैंक नोट प्रेस से अभी तक दिल्ली, चंडीगढ़, गुवाहाटी, कोलकाता, बेंगलुरू, कानपुर औऱ भोपाल नोट भेजे गए हैं।
देवास नोट प्रेस में अन्य नोटों की छपाई बंद-
500 के नोट की कमी को देखते हुए देवास नोट प्रेस में अन्य किसी भी नोट की छपाई बंद कर दी गई है। अब यह 5-10-20-50-100 और 2000 के नोट की जगह सिर्फ 500 रुपए के नोट छापे जा रहे हैं।
Hindi News / Indore / नोट बैन के एक माह बाद सेना का ‘सीक्रेट’ मिशन, नोट छपाई में करेंगे मदद