scriptनोट बैन के एक माह बाद सेना का ‘सीक्रेट’ मिशन, नोट छपाई में करेंगे मदद | secret mission of indian military for note ban | Patrika News
इंदौर

नोट बैन के एक माह बाद सेना का ‘सीक्रेट’ मिशन, नोट छपाई में करेंगे मदद

मध्यप्रदेश के देवास में नोटबंदी के करीब एक माह बाद सेना ने सीक्रेट मिशन शुरू किया है। बैंक नोट प्रेस देवास में सेना की ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट के करीब 200 जवान ग्वालियर से देवास पहुंचे हैं।

इंदौरDec 12, 2016 / 01:08 pm

Kamal Singh

secret mission of indian military for note ban 201

secret mission of indian military for note ban 2016

इंदौर. मध्यप्रदेश के देवास में नोटबंदी के करीब एक माह बाद सेना ने सीक्रेट मिशन शुरू किया है। बैंक नोट प्रेस देवास में सेना की ग्रेनेडियर्स रेजीमेंट के करीब 200 जवान ग्वालियर से देवास पहुंचे हैं, यहां बैंक नोट प्रेस के काम में मदद करेंगे। सेना के अफसरों ने कहा हैं, कि यहां हम सीक्रेट मिशन पर हैं, इसलिए कोई बातचीत नहीं करेंगे। 

देवास बीपीएन में हर रोज दो करोड़ से अधिक नग 500 रुपए के नोटों की छपाई हो रही है। प्रिंट मिस्टेक सामने आने के बाद भी देशभर में वायुसेना के विमानों के माध्यम से सप्लाई हो चुकी है। अब सेना की मदद से नोट छपाई और सप्लाई के काम में और तेजी लाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें
-

महाकाल की नगरी को ओशो मानते थे PERFECT, इंदौर ऐसे मना रहा BirthDay



bank note press

यह भी पढ़ें-ये भील योद्धा था इंडियन रॉबिन हुड, अंग्रेजों को लूट मिटाता था गरीबों की भूख!

नोटप्रेस के कर्मचारी थकान से परेशान
बैंक नोट प्रेस देवास में लगातार अतिरिक्त काम के के बोझ से कर्मचारी परेशान हो रहे है। सिक्युरिटी प्रिंटिंग एंड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की यूनिट बीपीएन की सभी मशीनों पर 500 के नोटों की छपाई की जा रही है। 

यही नहीं काम अधिक हो इसके लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों को भी बुलाया गया है। देवास की प्रिंटिंग प्रेस में दिन रात काम जारी है। मैन पावर कम न पड़े इसके लिए रिटायर्ड हो चुके कर्मचारियों को भी वापस बुला लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक बैंक नोट प्रेस की सभी मशीनों पर रोजाना तेजी से नोट प्रिंट हो रहे हैं।

bank note press


हर दिन भेजे जा रहे हैं दो से तीन कंटेनर
नोटों की छपाई का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बैंक नोट प्रेस से हर दिन दो से तीन कंटेनर इंदौर भेजे जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के देवास की बैंक नोट प्रेस से अभी तक दिल्ली, चंडीगढ़, गुवाहाटी, कोलकाता, बेंगलुरू, कानपुर औऱ भोपाल नोट भेजे गए हैं।

देवास नोट प्रेस में अन्य नोटों की छपाई बंद-
500 के नोट की कमी को देखते हुए देवास नोट प्रेस में अन्य किसी भी नोट की छपाई बंद कर दी गई है। अब यह 5-10-20-50-100 और 2000 के नोट की जगह सिर्फ 500 रुपए के नोट छापे जा रहे हैं।

Hindi News / Indore / नोट बैन के एक माह बाद सेना का ‘सीक्रेट’ मिशन, नोट छपाई में करेंगे मदद

ट्रेंडिंग वीडियो