इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में मंगलवार को जनसुनवाई में आई मात्र नौ शिकायतों में से ज्यादातर का निपटारा अधिकारियों ने मौके पर ही कर दिया। कार्गो मैनेजमेंट कोर्स के एक छात्र ने क्लास का समय बदलने पर फीस वापसी के लिए आवेदन दिया।
छात्र ललित शर्मा ने यूनिवर्सिटी में चल रहे कार्गो एंड सप्लाय चैन मैनेजमेंट कोर्स के लिए जमा फीस वापस करने की मांग की। छात्र ने बताया कि पार्ट टाइम कोर्स में ज्यादातर प्रोफेशनल्स ने एडमिशन लिया है। पूर्व में शाम 4 से 6 बजे तक कक्षा लगने की जानकारी दी थी। चौथे ही दिन समय बदलकर दोपहर 1 बजे से कर दिया।
कुलपति ने कोर्स शुरू होने के बाद सिर्फ कॉशन मनी लौटाए जाने के प्रावधान की जानकारी दी तो छात्र ने बताया कि वह कोर्स समन्वयक डॉ. माया इंगले को आवेदन दे चुका है। कुलपति ने डॉ. इंगले से फोन पर बात की और फीस लौटाने का आश्वासन दिया। कसरावद से आई पायल पाटीदार व अनामिका डोंगरे ने बीएससी पांचवें सेमेस्टर रिव्यू के रिजल्ट की जानकारी मांगी।
छात्राओं ने बताया, लंबे समय से रिजल्ट अटका हुआ है। ऐसे में छठे सेमेस्टर का आवेदन करने में दिक्कत आएगी। परीक्षा नियंत्रक ने जल्द रिजल्ट जारी करने का आश्वासन दिया। कुलपति प्रो. आशुतोष मिश्र, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रज्वल खरे, अजय वर्मा व डीएसडब्ल्यू डॉ. एलके त्रिपाठी ने शिकायतें सुनीं।
Hindi News / Indore / तीन दिन की क्लास के बाद बदला कोर्स का समय, वापस चाहिए फीस