इंदौर। होलकर स्टेडियम में पहली बार होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच देखने की चाहत रखने वाली महिलाओं और नि:शक्तों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए 8 से 12 अक्टूबर के बीच भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले सीरिज के तीसरे टेस्ट मैच के लिए 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित रहेंगी। नि:शक्तों के लिए स्टेडियम में विशेष व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) देश भर में क्रिकेट प्रशंसकों की सुविधा के लिए एक गाइड लाइन निर्धारित की है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों धर्मशाला में बोर्ड कार्यकारिणी की बैठक में गाइड लाइन बनाने का निर्णय हुआ था। शीघ्र ही यह गाइडलाइन सार्वजनिक की जाएगी, जो सभी क्रिकेट मैचों पर लागू होगी। हर बैंच पर नंबरिंग जिन स्टेडियम की सीटों पर नंबरिंग नहीं है, वहां मैच नहीं होंगे। बोर्ड की नई गाइड लाइन के बाद होलकर स्टेडिमय में भी दर्शकों के लिए लगाई गईं बैंचों पर मार्किंग शुरू कर दी गई हैं।
2500 सीटें आरक्षित
बोर्ड की प्रस्तावित गाइड लाइन के मुताबिक होलकर स्टेडियम में
करीब 2500 सीटें महिलाओं और नि:शक्तों के लिए सुरक्षित रखना पड़ सकती है। वहीं स्टेडियम की कुल क्षमता 27600 सीटों की है।
यह मिलेंगी सुविधाएं
महिलाओं व नि:शक्त के अलावा स्कूली बच्चों के लिए सीटें आरक्षित रखने की योजना बनाई है, हालांकि वह कितने प्रतिशत होगी यह तय नहीं किया है। स्टेडियम में दर्शकों के लिए बाथरूमों को सर्वसुविधा युक्त और साफ रखना होगा। नि:शक्तों के लिए अलग से बाथरूम बनाने होंगे। महिलाओं, बच्चों और नि:शक्तों के लिए स्टेडियम में अलग ब्लॉक भी रखना होगा।
Hindi News / Indore / TEST MATCH: नि:शक्त, महिलाओं के लिए 10 प्रतिशत टिकटें आरक्षित