scriptनमन ओझा को मिली भारतीय ए टीम की कमान, जिम्बाब्वे दौरे पर करेंगे कप्तानी | Naman Ojha got Captaincy of India A team | Patrika News
इंदौर

नमन ओझा को मिली भारतीय ए टीम की कमान, जिम्बाब्वे दौरे पर करेंगे कप्तानी

इंदौर के स्टार क्रिकेटर नमन ओझा ने एक बार फिर शहर को गौरवान्वित किया है। विकेटकीपर और बल्लेबाज नमन ओझा के हालिया प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें भारत ए क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया है।

इंदौरJun 26, 2016 / 08:59 am

Narendra Hazare

naman

naman

इंदौर/। इंदौर के स्टार क्रिकेटर नमन ओझा ने एक बार फिर शहर को गौरवान्वित किया है। विकेटकीपर और बल्लेबाज नमन ओझा के हालिया प्रदर्शन से प्रभावित होकर उन्हें भारत ए क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया है। चयन समिति ने जिम्बाब्वे दौरे पर गई टीम के नौ खिलाडिय़ों को इस टीम में शामिल किया है, जिसके कोच राहुल द्रविड़ हैं। नमन ऑस्ट्रेलिया-ए, दक्षिण अफ्रीका-ए व क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेेंस (एनपीएस) टीम के साथ होने वाली सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ खेले जाने वाले चार दिवसीय दो मैचों में भी कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।

टीम : भारत-ए : नमन ओझा (कप्तान, विकेटकीपर), फैज फजल, अखिल हेरवाडकर, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, मनीष पांडे, केदार जाधव (विकेटकीपर), विजय शंकर, अक्षर पटेल, जयंत यादव, वरुण एरॉन, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकत, बरिंदर सरन, शाहबाज नदीम, संजू सैमसन।

13 अगस्त से शुरू होगी सीरीज

चार टीमों के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका और एनपीएस के बीच 13 अगस्त से होने वाले मैच से होगी। यह मैच टाउन्सविले के टोनी आयरलैंड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत-ए टीम 14 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद टीम 17 अगस्त को दक्षिण अफ्रीका-ए से और 21 अगस्त को एनपीएस से भिड़ेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारत ए टीम ब्रिस्बेन में एलन बॉर्डर मैदान पर आठ से 11 सितंबर तक पहला चार दिवसीय मैच खेलेगी। दूसरा चार दिवसीय मैच 15 से 18 सितंबर तक इसी मैदान पर खेला जाएगा। मैक्के में हैरप पार्क एक दिवसीय चरण के फाइनल की मेजबानी करेगा। 

बेहतर प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में जगह बनाना है

नमन दो सप्ताह की छुट्टी पर पत्नी, बच्चे संग इंग्लैंड में हैं। उन्होंने ‘पत्रिका’ से चर्चा में कहा कि ईरानी ट्रॉफी के फाइनल में रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान और भारत ए टीम के ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन से उन्हें यह मौका मिला है। इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर भारत की टेस्ट टीम में जगह बनाने का प्रयास करेंगे। नमन बोले आईपीएल 9 में सनराइजर्स हैदराबाद चैंपियन बनी और इससे उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में बहुत मदद मिली।

Hindi News / Indore / नमन ओझा को मिली भारतीय ए टीम की कमान, जिम्बाब्वे दौरे पर करेंगे कप्तानी

ट्रेंडिंग वीडियो