scriptहोलकर स्टेडियम में अब तक नहीं हारा भारत, जानिए रोचक FACTS | india vs new zealand test series holkar cricket stadium happy hunting ground for team india | Patrika News
इंदौर

होलकर स्टेडियम में अब तक नहीं हारा भारत, जानिए रोचक FACTS

होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरूआत अप्रैल 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय मैच से हुई थी।

इंदौरOct 06, 2016 / 05:28 pm

Kamal Singh

cricketers arrive

cricketers arrive


इंदौर. भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर में आठ अक्टूबर से खेले जाने वाला तीसरे और अंतिम टेस्ट में बाहर का जीतना लगभग तय है। भारत का अंतिम टेस्ट होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर होगा। इस मैदान पर अब तक चार एकदिवसीय मैच खेले गए हैं और चारों में ही भारत विजयी रहा है।

यह भी पढ़ें

सावधान, सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो अपलोड किया तो जाना होगा जेल



भारत का शत प्रतिशत रिकार्ड
होलकर क्रिकेट स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरूआत अप्रैल 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय मैच से हुई थी। इस मैदान पर अब तक चार एकदिवसीय मैच खेले गए हैं और चारों में ही भारत की जीत हासिल हुई है। भारत ने होल्कर मैदान में 15 अप्रैल 2006 को इंग्लैंड को सात विकेट से, 17 नवंबर 2008 को इंग्लैंड को 54 रन से, आठ दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज को 153 रन से और 14 अक्टूबर को 2015 को दक्षिण अफ्रीका को 22 रन से हराया था।


कोहली के पास शानदार मौका
कप्तान विराट कोहली उम्मीद करेंगे कि इंदौर में टीम इंडिया के शत प्रतिशत जीत के रिकार्ड को इस मैच में बरकरार रख टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप की जाए और अपनी नंबर वन रैकिंग को ज्यादा मजबूत कर लिया जाए।

सहवाग ने भी यहीं बनाए थे 219 रन
यही वह मैदान है जहां वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 219 रन की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के 200 रन का रिकार्ड तोड़ा था।

cricketers arrive at indore

हासिल किया पहला स्थान
भारत ने कानपुर के ग्रीनपार्क में अपने टेस्ट इतिहास का 500वां मैच 197 रन से और कोलकाता के ईडन गार्डन में अपना घरेलू 250वां मैच 178 रन के अंतर से जीतकर सीरीज में न केवल 2-0 की बढ़त बना ली बल्कि पाक को अपदस्थ कर टेस्ट रैगिंग में नंबर एक स्थान भी हासिल कर लिया है।

tickets3


वन-डे टीम का चयन, क्या माना जाएगा कानूनी?
हाल ही में चुनी गई नई सिलेक्शन कमिटी न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वन-डे सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का चयन करेगी। हालांकि, इसमें एक पेच यह है कि पिछले महीने चुनी गई इस कमिटी को लोढ़ा पैनल ने गैरकानूनी बताया था, इसलिए इस बात पर संदेह बना हुआ है कि इस कमिटी द्वारा किए गए चयन को स्वीकार किया जाएगा या नहीं? एमएसके प्रसाद नई सिलेक्शन कमिटी के प्रमुख हैं। चयन के तौर पर कुछ नाम लगभग तय हैं और कुछ पर विचार किया जाना है। लोकेश और शिखर के चोटिल होने के कारण कर्नाटक के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को मौका मिल सकता है। फैज फजल भी दावेदारों में शामिल हैं। यह देखना होगा कि हाल में घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले गौतम गंभीर की वन-डे टीम में वापसी होती है या नहीं। अग्रवाल और गंभीर को हाल ही में टेस्ट मैच के दौरान धवन के चोटिल होने का फायदा मिल सकता है। मनीष पांडे के टीम में जगह बरकरार रहने की उम्मीद है और युवा तेज गेंदबाजों बरिंदर सरन और जसप्रीत बुमराह भी टीम में कायम रह सकते हैं। पांडे के कर्नाटक टीम के साथी करुण नायर को भी मौका मिल सकता है।


Hindi News / Indore / होलकर स्टेडियम में अब तक नहीं हारा भारत, जानिए रोचक FACTS

ट्रेंडिंग वीडियो