scriptपहले की लव मैरिज, दो साल बाद गर्भवती पत्नी के पेट में मारे चाकू | husband killed wife after 2 years of love marriage | Patrika News
इंदौर

पहले की लव मैरिज, दो साल बाद गर्भवती पत्नी के पेट में मारे चाकू

देर रात भाईदूज पर मिलने गए भाई को सड़क पर लहूलुहान हालत में मिली बहन।

इंदौरNov 02, 2016 / 12:47 pm

Narendra Hazare

murder

murder


इंदौर। एक युवती ने दो साल पहले घर वालों की मर्जी के खिलाफ जिस युवक से लव मैरिज की थी, कल रात उसी ने सड़क पर उसे चाकू से गोद दिया और भाग गया। आज तड़के उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

ये घटना द्वारकापुरी स्थित विदुर नगर में रात करीब पौने बारह बजे हुई। वहां रहने वाले संतोष उर्फ सोनू पाटीदार ने अपनी पत्नी रोशनी (25) से चल रहे विवाद में देर रात उस वक्त चाकू से हमला किया जब रोशनी गहरी नींद में सोई हुई थी। सोनू ने सोती हुई पत्नी के पेट व दोनों पैरों पर चाकू से कई वार किए फिर उसे घटनास्थल पर ही मरने के लिए लावारिस हाल में छोड़कर फरार हो गया।


गर्भवती थी रोशनी

मनीष ने तत्काल अपने घर वालों को घटना की सूचना दी फिर बहन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद रोशनी को तत्काल एमवाय अस्पताल रैफर किया गया था। जहां आईसीयू में हुए उपचार के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। आज तड़के रोशनी की मौत हो गई तब पुलिस ने पीएम के लिए उसका शव मच्र्युरी में रखवाया। रोशनी का उपचार करने वाले डॉक्टर के अनुसार रोशनी को कुछ माह का गर्भ था। पेट पर चाकू के वार लगने से गर्भस्थ भ्रूण भी कट गया था। डॉक्टर के अनुसार शरीर पर चाकू से किए गए हमले के बाद काफी मात्रा में खून बह जाने से रोशनी की मौत हो गई।

murder

हत्यारे की खोज

मृतका के भाई मनीष की सूचना पर रात तीन बजे द्वारकापुरी पुलिस ने सोनू उर्फ संतोष के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज किया। आज सुबह रोशनी की मौत हो जाने से केस हत्या में परिवर्तित हो गया। आरोपी सोनू फिलहाल हाथ नहीं लगा है, पुलिस उसे खोज रही है। परिजन के अनुसार रोशनी कुमायूं व सोनू पाटीदार ने अलग-अलग जाति के होने के बाद भी लव मैरिज की थी। महज दो माह पहले ही वो विदुर नगर में रहने आए थे। लेकिन यहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होने लगा था, संभवत: कल भी उनमें विवाद हुआ था, जिसके चलते सोनू ने नींद में सो रही रोशनी की हत्या कर दी।


भाई ने रोशनी को अस्पताल पहुंचाया

रोशनी मूल रूप से कटकटपुरा की रहने वाली थी। दो साल पहले उसने सोनू से लव मैरिज की थी। कल भाईदूज होने के कारण रोशनी का भाई मनीष पिता ओमप्रकाश कुमायूं रात करीब साढ़े 11 बजे अपनी बहन से मिलने उसके घर जा रहा था। तभी रास्ते में उसकी बहन रोशनी सड़क के किनारे लहूलुहान व गंभीर हालत में पड़ी मिली। उसके पेट व पैरों पर चाकू के 8-10 वार किए गए थे। गंभीर रूप से घायल रोशनी ने मनीष को बताया था कि उसके जीजा (सोनू) ने ही हत्या करने की नीयत से हमला किया था। 

Hindi News / Indore / पहले की लव मैरिज, दो साल बाद गर्भवती पत्नी के पेट में मारे चाकू

ट्रेंडिंग वीडियो