इंदौर। एमराल्ड हाईट्स स्कूल में बोर्डिंग में रह रहे 11वीं के छात्र को फुटबाल मैदान की बाउंड्रीवॉल पर बिजली के तार से करंट लग गया। स्कूल प्रबंधन इलाज के लिए नर्सिंग होम में लेकर पहुंचा। लापरवाही बरतने को लेकर भाजपा नेता व मृतक के नाना कंचनसिंह चौहान व परिजनों ने आक्रोश जताते हुए प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना राऊ स्थित एमराल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार दोपहर हुई। पिगडंबर निवासी अश्विन उर्फ नितेश (16) पिता प्रेमसिंह ठाकुर यहां 11वीं कक्षा का छात्र था। वह केजी कक्षा से बोर्डिंग में रहकर पढ़ाई के साथ फुटबाल की ट्रैनिंग ले रहा था। वह नेशनल लेबल की स्कूल चेंपियनशिप में भाग लेने के साथ विदेश भी खेलने जा चुका था। रविवार दोपहर 1.30 बजे के करीब वह स्कूल परिसर में बने स्केटिंग ग्राउंड में दोस्तों के साथ फुटबाल खेल रहा था।
इसी दौरान तेज शॉट मारने पर बॉल बाउंड्रीवॉल से बाहर चली गई। अश्विन भागता हुआ बाउंड्रीवॉल के पास पहुंचा। दिवाल पर लगाई गई लोहे की बेंच पर खड़ा होकर बाउंड्री के बाहर किसी को बॉल फेंकने के लिए देखने लगा। इसी दौरान बायां हाथ हाई बाउंड्रीवॉल की जाली पर रखा और वाटर कूलर की कटी हुई बिजली की तार के कारण वहां फैले करंट का झटका लगा। बारिश के पानी के कारण जोरदार झटका लगने पर वह सिर के बल नीचे गिर गया।
स्कूल प्रबंधन ने साधी चुप्पी
घटना के बाद स्कूल प्रबंधन कुछ भी कहने से बचता रहा। यहां तक की मेन गेट पर ताला लगाकर पहले पुलिस और फिर मीडिया को रोक अंदर जाने से रोक दिया गया। सीएसपी सुनील पाटीदार ने मौके पर पहुंचकर ताला खुलावाया। स्कूल प्रबंधन से कोई घटना की जानकारी देने को आगे नहीं आया। कर्मचारी शिवकुमार ने कहा, इलेक्ट्रिशियन विजय देशमुख ने कुछी ही दिन पहले स्केटिंग ग्राउंड पर जाली के साथ बाउंड्रीवॉल में वायरिंग की थी।
बिजली के कटे तार से जाली पर करंट फैल गया था। लोहे की बेंच और पानी के कारण जोरदार झटका लगा। छात्र को गाड़ी में डालकर अस्पताल ले जाया गया, साथ ही संचालक मुक्तेशवर सिंह को जानकारी दी। उनके कहने पर मयंक अस्पताल ले जाया गया, वह पहले से वहां मौजूद थे।
Hindi News / Indore / एमराल्ड हाईट्स स्कूल में करंट से बच्चे की मौत, भाजपा नेता का था नाती