scriptइंदौर में मिलेगा कोंकण के रसीले आम का स्वाद  | Get a taste of juicy mango of Konkan in Indore | Patrika News
इंदौर

इंदौर में मिलेगा कोंकण के रसीले आम का स्वाद 

 मराठी सोश्यल ग्रुप का मैंगो जत्रा 13 मई से शुरू होगा, ऑर्गेनिक आम रहेंगे खास

इंदौरMay 03, 2016 / 04:50 am

Veejay Chaudhary

mango

mango

इंदौर. मराठी सोश्यल ग्रुप की ओर से तीन दिवसीय मैंगो जत्रा का आयोजन 13 मई से किया जा रहा है। गांधी हॉल में होने वाले इस आयोजन में शौकीन कोंकण के बेहतरीन हापुस आमों का स्वाद ले सकेंगे। आयोजन की खास बात यह है कि ये हापुस आम इंदौरियंस सीधे उत्पादकों से खरीद सकेंगे। मराठी सोश्यल ग्रुप के सुधीर दांडेकर और राजेश शाह ने बताया कि मैंगो जत्रा का यह लगातार चौथा वर्ष है। मैंगो जत्रा के जरिये हम आम खाने के शौकीन इंदौरियंस को कोंकण के बागों के ऐसे रसीले आमों का स्वाद दिलाने का प्रयास कर रहे हैं, जो कि पूरी तरह से ऑर्गेनिक है। जत्रा में सभी आम पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से पेड़ पर पके हुए होंगे।

Hindi News / Indore / इंदौर में मिलेगा कोंकण के रसीले आम का स्वाद 

ट्रेंडिंग वीडियो