इंदौर. एमवाय अस्पताल में अब गंभीर बीमारी में लगने वाली दवाइयों को बाहर से नहीं खरीदना पड़ेगी। शीघ्र ही नि:शुल्क मिलने वाली 30 दवाइयों की सूची में इन दवाइयों को भी शामिल कर लिया जाएगा। इस बदलाव से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सबसे अधिक फायदा होगा।
एमवायएच में गरीब मरीजों को सरदार वल्लभभाई पटेल नि:शुल्क दवा वितरण योजना के तहत दवाइयों का वितरण किया जाता है। फिलहाल इस सूची में 30 दवाइयां हैं। एमवायएच प्रबंधन ने 100 से ज्यादा दवाओं की सूची तैयार की है, जो चिकित्सा शिक्षा विभाग के आला अफसरों को सौंपी जा चुकी है। चिकित्सा शिक्षा विभाग इस सूची के रिव्यू में जुटा हुआ है। अनुमान है कि फरवरी में इसे लागू किया जा सकता है।
-
जल्द जारी होगी सूची गंभीर बीमारियों सहित इलाज में जरूरी दवाओं को सरदार वल्लभभाई पटेल नि:शुल्क दवा वितरण योजना के तहत जोड़े जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। उक्त प्रस्ताव पर नई दवाओं को सूची में शामिल किए जाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी हंै। जल्द ही चिकित्सा शिक्षा विभाग नई दवाओं की सूची जारी करेगा।
डॉ. वीएस पाल, अधीक्षक, एमवायएच
Hindi News / Indore / मरीजों के इलाज के लिए प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल दिल खोलकर देगा मुफ्त दवाइयां