scriptINDIAN RAILWAY : इंदौर स्टेशन पर 10 ट्रेनें लेट पहुंची, 4 हुई रद्द | Four trains canceled, 10 trains were late in Indore | Patrika News
इंदौर

INDIAN RAILWAY : इंदौर स्टेशन पर 10 ट्रेनें लेट पहुंची, 4 हुई रद्द

बरलई-देवास के बीच ट्रेक डूबने से गाडिय़ां प्रभावित- अवंतिका ढाई और निजामुद्दीन दो घंटे देरी से पहुंची।

इंदौरAug 06, 2015 / 12:57 am

ऑनलाइन इंदौर

Fake MP journey

got caught

इंदौर। भारी बारिश से सड़क के साथ-साथ रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ। उज्जैन में हुई बारिश के कारण शिप्रा बांध से छोड़ा गया पानी बरलई-देवास के बीच रेलवे ट्रेक पर आ गया, जिससे रेल यातायात रोक देना पड़ा। हरदा हादसे से सबक लेकर रेलवे ने इस रूट की सभी गाडिय़ों को रोक दिया।

ट्रेक डूबने से इंदौर आने वाली करीब 10 गाडिय़ां लेट हुई, जबकि चार पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। अवंतिका एक्सप्रेस करीब 2.30 घंटे और निजामुद्दीन एक्सप्रेस दो घंटे विलंब से इंदौर पहुंची। रेलवे के सीनियर पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत के अनुसार इंदौर-जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट, इंदौर-हबीगंज एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 10 मिनट देरी से रवाना हुई।

पुणे एक्सप्रेस एक घंटा 15 मिनट, ग्वालियर-इंदौर एक्सप्रेस 2 घंटे, उदयपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनट और बिलासुपर एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट देरी से पहुंची। ट्रेक पर पानी के कारण इंदौर-मक्सी-इंदौर और इंदौर-रतलाम-इंदौर पैसेंजर ट्रेन दोनों ओर से रद्द की गई।

Hindi News/ Indore / INDIAN RAILWAY : इंदौर स्टेशन पर 10 ट्रेनें लेट पहुंची, 4 हुई रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो