इंदौर। ग्लोबल इनवेस्टर समिट में आने वाले बड़े उद्योगपतियों, विदेशी प्रतिनिधि व अन्य प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग भोजन की व्यवस्था की गई है। समिट के दौरान अलग-अलग लंच की व्यवस्था की गई है।
अलग-अलग फ्लोर पर खाने की व्यवस्था की गई है। बड़े उद्योगपति व विदेशी प्रतिनिधियों के चांदी के बर्तन में सजाकर भोजन कराया जाएगा। अफसरों ने काफी कुछ मैनू तय कर दिया है। मंगलवार को सभी भोजन की टेस्टिंग की गई जिसमें कुछ बदलाव के बाद मैन्यू को अंतिम रूप दिया गया है।
सीट डाउन सिल्वर स्पून लंच
वीआईपी व अति विष्ठित उद्योगपतियों व विदेशी प्रतिनिधियों के लिए अलग लंच रहेगा।
– वेलकम ड्रींक में पौदीना छाछ व फ्रेश ज्यूस रहेगा। टमोटो सूप व क्रीम ऑफ ब्रोसोली सूप दिया जाएगा।
– चाट में दही बड़ा व पालक पपरी चाट दी जाएगी।
– सलाद में फ्रूट सलाद, अंकुरित सलाद, बेबी कॉर्नर सलाद व कीमची सलाद रहेगा।
– अवध के व्यंजन में पनीर लबाबदार, बीरबल की हांडी व दाल लखनऊ रहेगी। हैदराबादीर व्यंजन में हैदराबादी बिरयानी, मिर्ची का सालन रहेगा। तटीय व्यंजन में केसर व ओनियन पुलाव रहेगा।
– रोटी में खस्ता तंदूरी रोटी, तवा रोटी, नान, गार्लिक नान, पौदीना पराठा रहेगा।
– मिठाई में रबड़ी राजभोग, ड्रायफूट सैवेया, पाइनेपल सीज केक, फ्रेश फ्रूट रहेंगे। साथ ही अचार, पापड़, चटनी परोसी जाएगी।
भोजन के बाद इंदौर के मशहूर पान का मुखरंजन रहेगा।
डिलीगेट्स लंच
अन्य प्रतिनिधियों के लिए अलग लंच की व्यवस्था है। यह बूफे लंच रहेगा।
– वेलकम ड्रींक में स्ट्राबेरी शेक, कूल ब्लू व फ्रेश ज्यूस रहेगा।
– चाट में भुट्टे का किस, साबूदाना खिचड़ी, खोपरा पेटीस व अजमेरी कड़ी कचोरी रहेगी।
– पास्ता काउंटर में पेनी पास्ता, फैटीच्यूनी पास्ता, फूसीली पास्ता रहेगा।
– बाजरे का खिचड़ा, बाजरे की रोटी, जवार की रोटी, बैगन का भर्ता, भरवा प्याज व खिचड़ी रहेगी।
– डेलीगेट्स को तंदूरी रोटी, पौदीना मिस्सी रोटी, मिनी जयपुरी बाटी व फुलका परोसा जाएगा।
– मेस कोर्स में पनीर खिटावड़ी, अंगूरी गट्टा, रेशमी मटर, लौकी कोफ्ता, लहसूनी पालक, बनारसी दम आलू, दाल व सादा चावल।
– मिठाई में ड्राय फ्रूट चेना रबड़ी, वैरायटी सेंडविच, मलाई पाक व मिनी लड्डू रहेगा।
Hindi News / Indore / GIS के मेहमानों को चांदी की थाली में पनीर लबाबदार और बहुत कुछ…