scriptनकली पत्रकारों ने मैरिज ब्यूरो संचालक को किया ब्लैकमेल, पुलिस ने पकड़ा | Fake journalist caught while blackmailing marriage bureau operator | Patrika News
इंदौर

नकली पत्रकारों ने मैरिज ब्यूरो संचालक को किया ब्लैकमेल, पुलिस ने पकड़ा

पत्रकार बन मैरिज ब्यूरो संचालिका को डराकर 10 हजार रुपए लेते पुलिस ने दो युवकों को पकड़ कर वसूली का केस दर्ज किया है।

इंदौरSep 07, 2016 / 01:18 pm

Narendra Hazare

fake journalist

fake journalist

(आरोपी नकली पत्रकार मो. वसीम निवासी सदरबाजार व उमर छिपा निवासी छीपा।)

इंदौर। पत्रकार बन मैरिज ब्यूरो संचालिका को डराकर 10 हजार रुपए लेते पुलिस ने दो युवकों को पकड़ कर वसूली का केस दर्ज किया है। सीएसपी शशिकांत कनकने के मुताबिक, महिला रेखा चौहान की क्राइम वॉच पर शिकायत के बाद रावजीबाजार पुलिस ने मो. वसीम निवासी सदरबाजार व उमर छिपा निवासी छीपा बाखल को पकड़ा है।


मंगलवार को दोनों युवक पत्रकार बन महिला के पास पहुंचे और बिना रजिस्ट्रेशन के मैरिज ब्यूरो चलाने की बात कहकर धमकाया। बोले, तुम्हारी खबर प्रकाशित करेंगे और पुलिस में केस भी दर्ज करवा देंगे। आरोप है कि महिला से युवकों ने 50 हजार की मांग की, तो उसने कुछ समय मांग लिया।


महिला ने शाम को फोन लगाया तो युवकों ने महू नाके आने को कहा। इस बीच महिला ने क्राइम वॉच पर शिकायत कर दी। महू नाका पहुंचने पर युवकों ने कलेक्टोरेट के पास बुलाया और यहां दस हजार लेते ही पुलिस ने धर लिया। युवकों के पास से आईबीए न्यूज नेटवर्क के नाम का कार्ड मिला है, जिसमें उज्जैन कार्य क्षेत्र लिखा है।

Hindi News / Indore / नकली पत्रकारों ने मैरिज ब्यूरो संचालक को किया ब्लैकमेल, पुलिस ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो