इंदौर. सिंहस्थ में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने उज्जैन के आसपास के प्रमुख शहरों से चलने वाली 20 गाडिय़ों में 95 अस्थायी कोच जोडऩे का निर्णय लिया है। मंडल द्वारा बुधवार को जारी की गई सूची के मुताबिक इन 20 गाडिय़ों में से 11 गाडिय़ां इंदौर से चलती है।
इंदौर से चलने वाली इन गाडिय़ों में जुड़ेंगे कोच 1- इंदौर-भोपाल-इंदौर (59389/59390) पैसेंजर : 6 सामान्य कोच
2- इंदौर-छिंदवाड़ा-इंदौर (59385/59386) पैसेंजर : 6 सामान्य कोच
3- इंदौर-मक्सी-इंदौर (59379/59380) पैसेंजर : 6 सामान्य कोच
4- उज्जैन-इंदौर-उज्जैन (59307/59306) पैसेंजर, 6 सामान्य कोच
5- इंदौर-नागदा पैसेंजर (59387/59388) पैसेंजर, 12 सामान्य कोच
6- इंदौर-हबीबगंज-इंदौर (19323/19324) एक्सप्रेस, 5 सामान्य कोच
7- इंदौर-चंडीगढ़-इंदौर (19307/19308) एक्सप्रेस, 2 स्लीपर कोच
8- शांति एक्सप्रेस (19310/19309), 2 स्लीपर और 1 सामान्य कोच
9- इंदौर-उदयपुर-इंदौर (19329/19330) एक्सप्रेस, 2 स्लीपर और 1 सामान्य
10- इंदौर-यशवंतपुर-इंदौर (19301/19302) एक्सप्रेस , 2 स्लीपर कोच
11- जयपुर-इंदौर-जयपुर(12974/12973) एक्सप्रेस, 1 फस्र्ट एसी और 1 सामान्य कोच
(इनके अलावा रतलाम-भोपाल पैसेंजर, उज्जैन-नागदा पैसेंजर, नागदा-रतलाम पैसेंजर, उज्जैन-रतलाम पैसेंजर और नागदा-बीना पैसेंजर में सामान्य श्रेणी के 6-6 कोच जोड़े जाएंगे। दाहोद-हबीबगंज में 5, सूरज-मुजफ्फरपुर, वलसाड़-पूरी एक्सप्रेस में 3-3 और जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 3 कोच जोड़े जाएंगे)
Hindi News / Indore / सीट की फिक्र न करें, सिंहस्थ में 20 ट्रेनों में जुड़ेंगे 95 अतिरिक्त कोच