इंदौर। शासकीय अटल बिहारी वाजपेयी आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज मैदान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के चार दिवसीय 62 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज शाम 4 बजे होगा। इसकी शुरूआत केंद्रीय रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर करेंगे। फिलहाल विधायक उषा ठाकुर और महापौर मालिनी गौड़ पहुंची हैं। इन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एकात्मक प्रदर्शिनी का उद्घाटन कर प्रारंभ किया।
बता दें कि वर्ष 1994 के बाद इंदौर में यह दूसरा राष्ट्रीय अधिवेशन होगा। इसमें भाग लेने के लिए 28 प्रांतों से करीब 8 हजार से ज्यादा छात्र यहां पहुंचे हैं। शनिवार को डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली महू में बने स्मारक से विचार संदेश यात्रा सुबह 11 बजे अधिवेशन स्थल पर पहुंची। शुभारंभ सत्र में शारीरिक प्रशिक्षक आरके विश्वजीत सिंह को प्रो. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार दिया गया। अधिवेशन में भारत गौरव शौर्य, जनजातीय, पर्यावरण, भारतीय संस्कृति और परंपरा विषयक प्रदर्शनी का शुभारंभ सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राघवेंद्र पी. तिवारी करेंगे।
अधिवेशन में एबीवीपी के नेपाल मित्र संगठन प्राज्ञिक विद्यार्थी परिषद के 60 से अधिक प्रतिनिधि शुक्रवार को इंदौर पहुंचे थे। उनकी अगवानी एबीवीपी के प्रदेश मंत्री रोहिन राय ने की। अधिवेशन के मुख्य पांडाल को देवी अहिल्या का नाम दिया गया है। मुख्य मंच व द्वार पर राजबाड़ा की प्रतिकृति बनाई गई है। अधिवेशन स्थल का नाम डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर के नाम पर रखा गया है। प्रदर्शनी सभागृह का नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर है।
यह होगा खास
80 हजार वर्ग फीट का मुख्य पांडाल
7200 वर्ग फीट के 5 डोम
1.75 लाख वर्ग फीट का भोजन पांडाल
10 हजार वर्ग फीट में प्रदर्शनी
18 समितियों में एक हजार छात्र संभालेंगे कमानं
आज के कार्यक्रम
सुबह 11 बजे : प्रदर्शनी उद्घाटन, डॉ. अंबेडकर संदेश यात्रा का स्वागत
दोपहर 3 बजे : ध्वजारोहण
शाम 4 बजे : अधिवेशन उद्घाटन व युवा पुरस्कार समारोह
रात 8 बजे : प्रांत अधिवेशन
Hindi News / Indore / 28 राज्यों से जुटे 8 हजार छात्र, कुछ ही देर में शुरू होगा ABVP का युवा अधिवेशन