boyfriend in prison for murdered his girlfriend at indore
इंदौर. शहर के चंदन नगर इलाके में किशोरी की सनसनीखेज हत्या कर शव को घर में गाडऩे वाले आरोपित को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।
सागर पैलेस कॉलोनी निवासी घनश्याम उर्फ घस्सू को 14 वर्षीय काजल की हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस ने पकड़ा था। रिश्वतलाल नामक युवक ने झगड़ा होने पर विवाद के दौरान हत्या का खुलासा हुआ था। घायल युवक का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
दरअसल चंदनगर क्षेत्र के सागर पैलेस में सनसनीखेज घटना में एक युवक ने किशोरी की हत्या कर लाश कमरे में गड्ढा खोदकर गाड़ दी। ऊपर से उसने टाइल्स लगा दी, ताकि किसी को पता न चले। पड़ोस के ही एक युवक से विवाद और मारपीट के दौरान गुस्से में उसने किशोरी को मौत के घाट उतारने की बात कबूल दी। बाद में पुलिस ने पकड़ा तो हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपित का नाम घनश्याम उर्फ घस्सू (23) पिता संतोष है। मृतका कॉलोनी की ही काजल (14) पिता सुरेश है।
यह भी पढ़ें
-
style="font-weight: bold;" href="http://www.patrika.com/news/indore/kailash-vijayvargiya-controversial-statement-against-bjp-mp-state-president-nandkumar-singh-chouhan-and-mp-government-1400131/" target="_blank" rel="noopener">कैलाश ने मचाई MP की भाजपा में हलचल, दिल्ली चुप
गुरुवार को काजल लापता हो गई थी। परिजन ने घनश्याम से पूछा तो उसने जानकारी होने से इनकार कर दिया। सभी दूर तलाशने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो परिजन ने चंदननगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। शनिवार सुबह घनश्याम के पड़ोस में रहने वाला रिश्वतलाल उर्फ रिस्सू विश्वकर्मा नल पर पानी भर रहा था। इस दौरान किसी बात पर उसकी घनश्याम से कहासुनी हो गई। गुस्साया घनश्याम टॉमी लेकर आया और उस पर हमला कर दिया। पीटते-पीटते उसने बोल दिया कि जैसे काजल की हत्या की, वैसे ही तेरी भी हत्या कर दूंगा। लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने घनश्याम से सख्ती से पूछताछ की तो काजल की हत्या की बात कबूल ली। पुलिस उसके घर ले गई। उसके कमरे से बहुत दुर्गंध आ रही थी। इसी दौरान काजल के परिजन भी मौके पर आ गए। कमरे में एक जगह अव्यवस्थित तरीके से टाइल्स लगी हुई थी।
घनश्याम ने बताया कि यहीं काजल को गाड़ा था। करीब डेढ़ फीट खोदने के बाद ही काजल का शव नजर आ गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज पुलिस घनश्याम को थाने ले आई। एएसपी रूपेश द्विवेदी के मुताबिक, काजल गुरुवार दोपहर 3 बजे के बाद घर से गायब हो गई थी। पिता व मां मजदूरी करते हैं।
यह भी पढ़ें
-
style="font-weight: bold;" href="http://www.patrika.com/news/indore/young-man-died-in-train-collision-while-running-on-railway-track-1388071/" target="_blank" rel="noopener">‘गुलाम’ के आमिर की तरह दौड़ रहा था रेलवे ट्रैक पर, गई जान
दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था भाई जितेंद्र और परिजन ने घनश्याम से पूछा तो वह जानकारी होने से इनकार करता रहा, जबकि काजल अकसर उससे मिलने घर जाती थी। प्रारंभिक पूछताछ में घनश्याम ने रिश्वतलाल पर हमला करने की वजह काजल पर टिप्पणी को बताया है। वह काजल की किसी और युवक से दोस्ती कराने की बात कह रहा था। इससे गुस्सा होकर उसने हमला किया। उसकी हालत गंभीर है और निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें
-
style="font-weight: bold;" target="_blank" href="http://www.patrika.com/news/indore/bicycle-rider-death-in-car-accident-1336104/" rel="noopener">चलती कार में युवक-युवती ले रहे थे सेल्फी, सामने आए साइकिल सवार को रौंदा, मौत
ये कैसा प्रेम? टीआई योगेश सिंह तोमर के मुताबिक, घनश्याम ने कबूला है कि वह काजल से प्रेम करता था। उसने किराने की दुकान पर काजल और अक्षय नामक युवक को बातचीत करते देखा था। गुरुवार को उसने काजल को अपने घर बुलाया और अक्षय से मिलने की बात पूछी। काजल द्वारा बातचीत से इनकार करने पर आरोपित गुस्सा हो गया और उसने काजल का गला घोंटकर दिया।
शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने ही कमरे में तवे से गड्ढा खोदना शुरू किया। करीब डेढ़ फीट गड्ढा खोदकर शव दफनाने की कोशिश की। शव ठीक से दबा नहीं तो ऊपर मिट्टी व टाइल्स जमा दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। रिश्वतलाल पर हमला करने पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।