(शोरूम खाली होने के बाद इस तरह दिन में ही गिरा दिए आधे शटर।)
इंदौर. प्रधानमंत्री द्वारा एक हजार और पांच सौ के नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद मंगलवार देर रात तक हड़कंप मचा रहा। लोग अपने घरों में रखे नोट ले कर सोना-चांदी-जवाहरात खरीदने निकल पड़े।
बुधवार तड़के 5 बजे तक शो रूम्स में पीछे के रास्ते कारोबार होता रहा। जानकारों के अनुसार बीते 24 घंटों में शहर में 100 करोड़ रुपए की खरीदी होने का अनुमान है। जिसमें सोने के आभूषणों की अधिकता रही। भीड़ के साथ सोने के दामों का पारा भी ठंडी रात में चढ़ता रहा। बुधवार दोपहर तक आमल यह था कि बेचने वालों ने सोने के दाम 40 से 42 हजार के आसपास कर दिए।
थैलों में नोट भरकर पहुंचे लोग… आधी रात बाद भी खरीदारीसोने के खरीदारों का जमावड़ा शहर की ब्रांड स्ट्रीट एमजी रोड पर रहा। कार में झोला-भर-भर कर लाए दोनों तरह के नोट से जम कर आभूषण व सोने के बिस्किट खरीदे। दोपहर तक हालात यह थे कि शो रूम संचालकों को शो रूम बंद करके जाना पड़ा। सोने के दाम कहने को तो 32250 रुपए पर बंद हुए, लेकिन असली दाम तो शाम होते होते 40 हजार रुपए तोला पार कर गए। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकूम सोनी के अनुसार सराफा में तो खरीदारी का अपेक्षित जोर नहीं था, लेकिन नए व ब्र्रांडेड ज्वेलरी के शो रूम में खरीदी बड़ी मात्रा में हुई। बताया जा रहा है, एेसा लोगों ने टैक्स की उलझानों से बचने और घर में पड़ी कागज की मुद्रा को कैश करने के लिए किया।
Hindi News / Indore / #Blackmoney बचाने में जुटे इंदौरी, लोगों ने रातों रात लिया चौंकाने वाला फैसला