ट्रेन में सीट को लेकर दो पक्ष भिड़े
रेलवे स्टेशन पर बीती रात झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में दो परिवारों के बीच सीट पर बैठने को लेकर जबरदस्त विवाद हो गया।


शिवपुरी। रेलवे स्टेशन पर बीती रात झांसी-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की जनरल बोगी में दो परिवारों के बीच सीट पर बैठने को लेकर जबरदस्त विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान एक वृद्ध सिक्ख की धक्का-मुक्की के बीच पगड़ी नीचे गिर गई इस बात पर वृद्ध ने आवेश में आकर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकालकर दूसरे पक्ष पर तान दी। मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों ने वृद्ध से रिवॉल्वर छीनने के बाद मामले की सूचना जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ और ट्रेन से दोनों परिवार अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार की रात करीब 12.50 बजे झांसी-बांद्रा ट्रेन शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी। गाड़ी के जनरल कोच में बैठने के लिए शिवपुरी में रहने वाले गुप्ता और सिक्ख परिवार सवार हुए। इन दोनों परिवारों के आधा दर्जन सदस्य जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं ट्रेन में चढ़े और सिक्ख परिवार पहले जिस सीट पर बैठा था गुप्ता परिवार ने भी उसी सीट पर अपनी दावेदारी जताई। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और अपशब्दों की बौछार के साथ धक्का-मुक्की होने लगी। इसी बीच सिक्ख परिवार के एक वृद्ध की पगड़ी धक्का-मुक्की में नीचे गिर पड़ी तो पूरा परिवार आवेश में आ गया और वृद्ध ने अपनी लाइसेंसी पिस्तोल निकाल कर गुप्ता परिवार पर तान दी। मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों ने बमुश्किल वृद्ध की पिस्तौल को अपने कब्जे में लिया और जीआरपी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाइश देकर मामले को खत्म कराया। बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम के दौरान ट्रेन करीब आधा घंटे तक स्टेशन पर ही रुकी रही। पूरा मामला एक प्रत्यक्षदर्शी के द्वारा सामने आया है। वहीं इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।
शिकायत दर्ज नहीं कराई
दो यात्री परिवार आपस में झगड गये थे। जवानों ने मौके पर जाकर दोनों को समझाकर उन्हें शांत करा दिया था। दोनों पक्ष ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।
लखन सिंह जीआरपी शिवपुरी
Hindi News / Shivpuri / ट्रेन में सीट को लेकर दो पक्ष भिड़े