scriptआतंकी भी ज्ञानी होते हैं, उन्हें भी योग करना चाहिए: राजनाथ सिंह | Terrorists are Gyaani, should practise Yoga, says Rajnath Singh | Patrika News
राजनीति

आतंकी भी ज्ञानी होते हैं, उन्हें भी योग करना चाहिए: राजनाथ सिंह

राजनाथ का कहना है कि आतंकी भी ज्ञानी होते हैं और उन्हें योग करना चाहिए जिससे कि उनका ज्ञान समाज के काम आ सके

Jun 21, 2015 / 09:59 am

शक्ति सिंह

state will support all security

home minister rajnath singh

नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि आतंकवादी भी ज्ञानी होते हैं और उन्हें योग करना चाहिए जिससे कि उनका ज्ञान समाज के भले के काम आ सके। राजधानी दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान योग के फायदे गिनाते हुए राजनाथ ने कहाकि इससे मानव व्यक्तित्व का सम्पूण विकास होता है।

उन्होंने आगे कहाकि, ज्ञान काफी खतरनाक होता है। जो लोग आतंकी घटनाओं में शामिल हैं वे भी ज्ञानी हैं। उनके पास ज्ञान की कमी नहीं है। आतंकवाद में कई ऎसे लोग हैं जो ज्ञान रखते हैं। लेकिन ज्ञान का उपयोग इस तरह से करना चाहिए ताकि इससे समाज का भला हो न कि बुरा। योग उस ज्ञान को नियंत्रित करने का काम करता है।

उन्होंने योग दिवस पर राजनीति नहीं करने की अपील करते हुए कहाकि, योग जोड़ता है न कि बांटता है। मुझे समझ नहीं आता कि लोग इस पर विवाद क्यों कर रहे हैं। मैं राजनीतिक पार्टियों से ऎसा नहीं करने की अपील करता हूं। जो लोग इसका विरोध करते हैं उन्हें विनम्रता से इसके फायदे बताए जाने चाहिए न कि लड़ाई करना चाहिए। यह हमारी संस्कृति है और संस्कृति साम्प्रदायिक नहीं हो सकती। 

Hindi News / Political / आतंकी भी ज्ञानी होते हैं, उन्हें भी योग करना चाहिए: राजनाथ सिंह

ट्रेंडिंग वीडियो