scriptसपने बेचना बंद करें मोदी, आरोपी मंत्रियों से तुरंत ले इस्तीफा: कांग्रेस | Stop selling dreams take immediate action on Lalit Modi issue: Congress | Patrika News
राजनीति

सपने बेचना बंद करें मोदी, आरोपी मंत्रियों से तुरंत ले इस्तीफा: कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सपने बेचना बंद करने की मांग
करते हुए रविवार को कहा कि, वह भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्रियों का तुरंत इस्तीफा
लें

Jun 28, 2015 / 03:37 pm

सुभेश शर्मा

congress

congress

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सपने बेचना बंद करने की मांग करते हुए रविवार को कहा कि, वह भ्रष्टाचार के आरोपी मंत्रियों का तुरंत इस्तीफा लें। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नवी आजाद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी लोकसभा चुनाव के पहले से सपने बेच रहे हैं, जो अब भी जारी है। उन्हें अब सपने बेचना बंद कर लोगों की अपेक्षाएं पूरी करनी चाहिए।

आजाद ने कहा कि आईपीएल के पूर्वी कमिश्नर और कानून के भगोड़े ललित मोदी प्रकरण में राजस्थान की मुख्यमंत्री बसुन्धरा राजे के खिलाफ हर घंटे नया सबूत आ रहा है, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि राजे ने ललित मोदी के बचाव में जो पत्र लिखा था उसके बारे में उन्हें पता था कि वह गैर कानूनी काम कर रही हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री को सपने का सौदागर बताते हुए कहा कि इस मामले में उन्हें जवाब देना ही होगा।

Hindi News / Political / सपने बेचना बंद करें मोदी, आरोपी मंत्रियों से तुरंत ले इस्तीफा: कांग्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो