बयान पर भड़के आजम खान ने बुखारी को बताया आरएसएस एजेंट
विवादित बयान देने के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने इमाम बुखारी पर पलटवार करते हुए उन्हें
आरएसएस का एजेंट


लखनऊ। विवादित बयान देने के लिए मशहूर उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने इमाम बुखारी पर पलटवार करते हुए उन्हें
आरएसएस का एजेंट बताया है। खान के कहा कि जब इमाम के बेटे ने हिंदू लड़की से शादी की तो आरएसएस को इसमें लव
जिहाद नजर नहीं आया।
सपा के वरिष्ठ नेता ने शाही इमाम की आलोचना करते हुए कहा कि इमाम प्रदेश के अल्पसंख्यकों को बीजेपी के पक्ष में भ्रामक जानकारी दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने जामा मस्जिद के शाही इमाम को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें यूपी की राजनीति की जगह धार्मिक कामों में ध्यान लगाना चाहिए।
गौरतलब है कि इससे पहले शाही इमाम बुखारी ने आजम खान पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा था कि आजम सपा सरकार की लुटिया डुबोने वालों में से हैं। साथ ही इमाम ने आजम की राज्यसभा एमपी पत्नी ताजीन खान पर भी निशाना साधा। इमाम ने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव से आजम को मंत्री पद से तुरंत हटाने की मांग भी की थी।
समाजवादी पार्टी के फायर ब्रांड नेता आजम के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल चुके दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने
आजम खान पर घंमडी होने का आरोप लगाते हुए उनके मुसलमान होने पर शक जताया था।
Hindi News / Political / बयान पर भड़के आजम खान ने बुखारी को बताया आरएसएस एजेंट