scriptशीना मर्डर केस : पीटर मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 11 जनवरी तक बढ़ी | Sheena murder case : Peter Mukherjea sent to judicial custody till 11th January | Patrika News
क्राइम

शीना मर्डर केस : पीटर मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 11 जनवरी तक बढ़ी

सीबीआई की वकील कविता पाटिल ने पीटर की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के लिए
अदालत में याचिका पेश करते हुए कहा कि जांच बहुत ही जटिल प्रक्रिया से गुजर
रही है इसलिए पीटर को छोडऩा उचित नहीं है

Dec 28, 2015 / 09:12 pm

जमील खान

Sheena Indrani

Sheena Indrani

मुंबई। बहुचर्चित शीना बोरा हत्या मामले में गिरफ्तार इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी की हिरासत स्थानीय अदालत ने 11 जनवरी तक बढ़ा दी। मजिस्ट्रेट आर वी अडोने के सामने सोमवार कसे आरोपी पीटर मुखर्जी को पेश नहीं किया गया बल्कि उसके वकील कुशल मोरे सुनवाई के दौरान उपस्थित थे।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की वकील कविता पाटिल ने पीटर की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के लिए अदालत में याचिका पेश करते हुए कहा कि जांच बहुत ही जटिल प्रक्रिया से गुजर रही है इसलिए पीटर को छोडऩा उचित नहीं है।

पीटर को अन्य कारणों के साथ कर्मचारियों की कमी के कारण आज उन्हें अदालत में पेश नहीं किया गया। मुख्य आरोपी इंद्राणी के पति 59 वर्षीय पीटर को 19 नवंबर को शीना बोरा हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और दो सप्ताह के लिए सीबीआई की अदालत में भेज दिया गया था और कड़ी सुरक्षा के बीच आर्थर रोड जेल में रखा गया है। इसी जेल में इंद्राणी मुखर्जी, उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और कार चालक श्यावर राय को भी रखा गया है।

Hindi News / Crime / शीना मर्डर केस : पीटर मुखर्जी की न्यायिक हिरासत 11 जनवरी तक बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो