मुम्बई. एक दिन पहले कालेधन के खिलाफ केन्द्र सरकार के बड़े निर्णय से शेयर मार्केट पर बुरा असर पड़ा है। बुधवार को सेंसेक्स 1500 प्वांइट की गिरावट के साथ खुला। निफ्टी भी 500 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,034 पर कारोबार कर रही है।
सोने में 4,000 का उछाल
सरकार ने मंगलवार आधी रात से 500 और 1,000 रुपये के नोट बंद कर दिए हैं. इसके बाद सोने के दाम में उछाल आया है। मुंबई में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में 4,000 रुपये का इजाफा हुआ है। फिलहाल 10 ग्राम सोने की कीमत 29,889.0 रुपये है। सोने के नए रेट सुबह 11 बजे मार्केट खुलने के बाद आएंगे।
18 पैसे कमजोर हुआ रुपया
दूसरी तरफ बुधवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे कमजोरी के साथ 66.80 पर खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को एक महीने के उच्चतम स्तर 66.62 के स्तर पर बंद हुआ था।
चुनावी खर्च पर भी पड़ेगा असर
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार का ये फैसला सोने और रियल एस्टेट ट्रांसएक्शन पर असर डालेगा। यूपी और पंजाब में चुनाव नजदीक हैं। कैंपेनिंग के लिए राजनीतिक पार्टियां खूब पैसा बहा रही हैं। माना जा रहा है कि मोदी सरकार का ये फैसला राजनीतिक पार्टियों के चुनाव में खर्च को भी प्रभावित करेगा।
30 लाख करोड़ तक पहुंचा कालाधन
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत का कालाधन 30 लाख करोड़ तक पहुंच गया है, जो जीडीपी का 20 फीसदी है। फिलहाल 16.6 लाख करोड़ कालाधन ही सर्कुलेशन में है। एक्सपर्ट की मानें तो ये कालाधन ज्यादातर सोने या रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट के रूप में है। कालेधन पर 2012 में प्रकाशित वित्त मंत्रालय के श्वेत पत्र में यह कहा गया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में रियल एस्टेट कुल जीडीपी का 11 फीसदी शेयर करता है।
Hindi News / New Delhi / कालेधन पर चोट से शेयर बाजार में भूचाल, 1500 अंक गिरा सेंसेक्स