scriptस्कूल से घर लौट रहे थे, रास्ते में मिल गई मौत | Returning home from school, death found on the way | Patrika News
अगार मालवा

स्कूल से घर लौट रहे थे, रास्ते में मिल गई मौत

डोंगरगांव. मप्र-राजस्थान सीमा पर चंवली नदी किनारे गुराडिया जोड़ पर इंदौर-कोटा राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर 3.30 बजे कंटेनर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा व एक छात्र गंभीर घायल हो गए। बराई निवासी कविता (18) पिता शोभाराम राठौर, प्रियंका (19) पिता राधेश्याम […]

अगार मालवाJul 26, 2017 / 12:42 am

शाजापुर डेस्क

Returning home from school, death found on the way

Returning home from school, death found on the way

डोंगरगांव. मप्र-राजस्थान सीमा पर चंवली नदी किनारे गुराडिया जोड़ पर इंदौर-कोटा राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर 3.30 बजे कंटेनर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें बाइक सवार एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि एक छात्रा व एक छात्र गंभीर घायल हो गए।
बराई निवासी कविता (18) पिता शोभाराम राठौर, प्रियंका (19) पिता राधेश्याम दांगी और पूरीलाल (20) पिता राधेश्याम दांगी रोज की तरह डोंगरगांव स्कूल से बाइक से घर जा रहे थे। तभी कोटा की ओर से आ रहे कंटेनर (एचआर 55 एक्स 9592) से गुराडिय़ा जोड़ पर भिड़ंत हो गई। हादसे में 12वीं की छात्रा कविता राठौर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही दोनों भाई-बहन गंभीर घायल हो गए। इन्हें डॉयल 100 से झालावाड़ रेफर किया गया।
भीड़ हुई आक्रोशित-घटनास्थल पर पुलिस देरी से पहुंची। इसको लेकर मौके पर जमा भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस पर भीड़ ने पथराव कर दिया। पुलिसकर्मियों ने खेतों में दौड़कर जान बचाई। भीड़ ने पुलिस की दो बाइक भी फोड़ दी। एएसआई बालसिंह ठकराल, प्रधान आरक्षक कमल चौहान, आरक्षक मेहरबान सिंह, सैनिक मानसिंह, बालाराम एवं अन्य को पत्थर की वजह से हल्की चोटें आईं।
2 घंटे तक किया जाम
घटना के बाद पुलिस के समय पर ना पहुंचने के कारण आक्रोशित भीड़ ने इंदौर-कोटा मार्ग पर 2 घंटे तक जाम लगा दिया। राजस्थान के रायपुर थाना की पुलिस, सोयत थाना की पुलिस, सुसनेर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया एवं भीड़ को तितर-बितर किया।
एएसपी, एसडीएम, एसडीओपी पहुंचे
घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी प्रदीप पटेल, एसडीएम जीएस डाबर, एसडीओपी ओपी शर्मा, तहसीलदार मुकेश सोनी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया। घटनास्थल पर दल बल के साथ थाना प्रभारी अर्जुनसिंह पंवार सोयत, थाना प्रभारी कल्याणसिंह चौधरी थाना रायपुर राजस्थान, थाना प्रभारी सुसनेर पहुंचे।
मर्ग कायम किया है
मामले में मर्ग कायम कर लिया है। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ भी केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
अर्जुनसिंह पंवार, थाना प्रभारी-सोयतकलां

Hindi News / Agar Malwa / स्कूल से घर लौट रहे थे, रास्ते में मिल गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो