scriptरहस्य: यहां बिना आग धधक रही धरा निकल रहा धुंआ | Rajnandgaon: The secret: getting out of the ground without fire smoke | Patrika News
राजनंदगांव

रहस्य: यहां बिना आग धधक रही धरा निकल रहा धुंआ

जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे में टेडेसरा के पास सड़क किनारे एक गड्ढे से करीब पांच घंटे से धुआं निकल रहा है।

राजनंदगांवAug 27, 2016 / 12:34 pm

Satya Narayan Shukla

The secret: getting out of the ground without fire

The secret: getting out of the ground without fire smoke

राजनांदगांव. जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे में टेडेसरा के पास सड़क किनारे एक गड्ढे से करीब पांच घंटे से धुआं निकल रहा है। धुआं निकलने वाले गड्ढे के आसपास की जमीन गर्म हो गई है। इस तरह धुआं निकलने से कौतूहलवश भीड़ लग गई है।

पांच घंटे से निकल रहा धुआं
राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र में जमीन के भीतर से पांच घंटे से ज्यादा से धुआं निकलने को लेकर प्रशासन की टीम को खबर करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जिला प्रशासन और खनिज विभाग की टीम को खबर कर दी गई है और एहतियात फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर रखा गया है।


आखिर गड्ढे से धुआं किस वजह से निकल रहा

अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर गड्ढे से धुआं किस वजह से निकल रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस टीम का कहना है कि खनिज विभाग की टीम के आने के बाद आसपास के इलाके की जेसीबी से खुदाई करने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

रायपुर से आएगी टीम

खनिज अधिकारी एम चंद्रशेखर ने मौके का निरीक्षण करने के बाद कहा कि जमीन से इस तरह धुआं निकलने की विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि रायपुर से टीम बुलाई गई है। खनिज विभाग के भूगोल विशेषज्ञ बबलू पांडे का कहना है कि यह छत्तीसगढ़ बेसिन का क्षेत्र है, यहां पर कोई खनिज के केमिकल रिएक्शन से ऐसा हो सकता है। खुदाई कर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Hindi News / Rajnandgaon / रहस्य: यहां बिना आग धधक रही धरा निकल रहा धुंआ

ट्रेंडिंग वीडियो