scriptखतरनाक वारदात को अंजाम देकर तीनों बेखौफ होकर जा रहे थे, इस वजह से पकड़े गए | three accused arrested in malsisar jhunjhunu | Patrika News
जयपुर

खतरनाक वारदात को अंजाम देकर तीनों बेखौफ होकर जा रहे थे, इस वजह से पकड़े गए

पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
वारदात में काम ली गई जीप भी बरामद की गई है। थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा
ने बताया कि श्योपुरा गांव से चोरी हुए ट्रांसफार्मर की सूचना मिलने पर
इलाके में नाकाबंदी करवाई गई।

जयपुरNov 14, 2015 / 06:11 pm

vishwanath saini

पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात में काम ली गई जीप भी बरामद की गई है। थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा ने बताया कि श्योपुरा गांव से चोरी हुए ट्रांसफार्मर की सूचना मिलने पर इलाके में नाकाबंदी करवाई गई।

इस दौरान श्योपुरा से राजगढ़ जाने वाले रास्ते पर आरोपित को ट्रांसफार्मर सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि चुरू जिले के राजगढ़ तहसील के रामनिवास, होशियार सिंह एवं रामस्वरूप को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपितों ने इलाके में इसके अलावा भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है, जिससे पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। इस सम्बन्ध में कनिष्ठ अभियन्ता कैलाश चन्द्र प्रजापत ने पुलिस थाने में चोरी का मामला भी दर्ज करवाया है।

Hindi News / Jaipur / खतरनाक वारदात को अंजाम देकर तीनों बेखौफ होकर जा रहे थे, इस वजह से पकड़े गए

ट्रेंडिंग वीडियो