वहीं इस मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी हमला
बोल दिया है। लालू ने कहाकि ,”चुप्पी तोड़ी है, क्या चुप्पी तोड़ी है। माने तुमको
हम मार दें, पीट दें और कहें सॉरी, यह कोई तरीका है क्या। राजद सुप्रीमों ने अपने
$खास अंदाज में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस)
और प्रधानमंत्री मोदी पर बातों से पलटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहाकि ये सब
बीजेपी, आरएसएस, मोदी हो या कोई हो, शाम को बोलेगा और सवेरे बदल जाता है सब।
अब आप पा सकते हैं अपनी सिटी की हर खबर ईमेल पर भी – यहाँ क्लिक करें