नई दिल्ली। वैसे तो फुटबॉल मुकाबलों के दौरान जोश में दर्शकों के आपस में भिड़ जाने पर खून की नदियां बह जाने के तमाम किस्से आपने सुने होंगे। हालात यहां तक पहुंचे हैं कि विश्व कप या यूरो कप जैसे टूर्नामेंटों के दौरान दो देशों के फुटबॉल फैंस के बीच मैदान पर दंगा भी हो गया।
लेकिन पहली बार एक फुटबॉल मैच के दौरान उसमें खेल रहे एक खिलाड़ी के ही किसी निर्णय से इतना गुस्सा हो जाने का मामला सामने आया कि उसने रेफरी की ही हत्या कर दी। इस फुटबॉलर ने रेफरी को अपने सिर से इतनी जोर का हेडर मारा कि वह नीचे गिरकर वहीं मौत का शिकार नहीं हो गए। रेफरी की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने दूसरी टीम के खिलाड़ी को धक्का देने के लिए उस खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया था।
मेक्सिको में हुई घटना
मेक्सिको में स्थानीय फुटबॉल लीग के मैच के दौरान रुबेन रिवेरा नाम के स्थानीय फुटबॉलर ने मैच के दौरान दूसरी टीम के खिलाड़ी को धक्का दे दिया। इस पर मैच रेफरी विक्टर ट्रेजो ने उसे रेड कार्ड दिखाया और बाहर जाने के लिए कहा। इससे रुबेन गुस्से में इतना भड़क गया कि उसने रेफरी को अपने सिर से जोरदार टक्कर मार दी। इससे रेफरी विक्टर वहीं गिर गए। यह घटना होते देख रुबेन की टीम के खिलाड़ी ने उसे पकड़ा और शांत करवाने की कोशिश की, लेकिन रुबेन काफी गुस्से में था। ख़ास बात यह है कि लाइव मैच के दौरान ही ये पूरा मामला चल रहा था.
दर्शक सोचते रहे कि बेहोश हुए हैं रेफरी
विक्टर के बेहोश होते ही मैच रोक दिया गया और साथी खिलाड़ी रुबेन को मैदान से बाहर ले गए। इस बीच दर्शकों और वहां मौजूद लोगों को लगा कि रेफरी सिर पर झटका लगने से बेहोश हो गए हैं, लेकिन बाद में पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद से ही रुबेन फरार है और मेक्सिको पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। इस घटना की विश्व फुटबॉल संस्था फीफा ने भी निंदा की है।
Hindi News / भड़के फुटबॉलर ने कर दी रेफरी की मैच में ही हत्या