नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के माहौल को बिगाड़ने के लिए और घाटी में आतंक को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के आतंकी सगंठनों ने एक साल में 100 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। मेल टुडे में प्रकाशित रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों पर पत्थर फेंकने के लिए कश्मीरी युवाओं को महज 500 रुपए की रकम दी जाती है। इस बात का खुलासा खुद पत्थरबाजी करने वाले युवाओं ने किया है।
घाटी में आतंक को बढ़ावा देने के लिए पाक के अातंकी संगठनों ने खर्च किए 100 करोड़
एक वरिष्ठ इंटेलिजेंस अधिकारी ने बताया पिछले एक साल में घाटी में आतंक को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के आतंकी सगठनों ने 100 करोड़ खर्च किए हैं। रिपोर्ट्स पर यकीन करें तो पाक की खुफिस एजेंसी ISI अपने आतंकी एजेंट के जरिए पाक अधिकृत कश्मीर(POK) में फंड मुहैया कराया जा रहा है। पीओके पर इस वक्त हिजबुल मुजाहिदीन के सैयद सलाहुद्दीन और जमात-उद-दावा का आतंकी सरगना हाफिज सईद का नियंत्रण है।
हाफिज और सलाहुद्दीन को घाटी में आतंक फैलाने की कमान
रिपोर्ट में इंटेलिजेंस एजेंसी के सूत्र के हवाले से इस बात का भी दावा किया गया है कि दोनों आतंकियों हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन को बुरहान वानी की मौत के बाद से घाटी में अशांति और उपद्रव फैलाने की जिम्मेदारी दी गई है। वानी को इंडियन मुजाहिदीन का पोस्टर बॉय माना जाता था। सोशल मीडिया के जरिए वह युवाओं को हथियार उठाने और विद्रोह के लिए उकसाता था। इसी महीने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में उसकी मौत हुई है।
घाटी में भर्ती कराने के लिए 91 स्थानीय नागरिक सक्रिय
मेल टुडे में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार आतंक फैलाने के लिए मिलने वाले रुपयों का इस्तेमाल हथियार खरीदने और आतंकियों को कश्मीर में भेजने के लिए खर्च किया जाता है। पिछले कुछ साल में स्थानीय युवाओं के इन आतंकी संगठनों से जुड़ने की संख्या में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी हुई है। इस वक्त माना जा रहा है कि कश्मीर में आतंकी संगठन में युवाओं की भर्ती के लिए 91 स्थानीय नागरिक सक्रिय हैं।
बुरहान वानी के मौत के बाद पाक आतंकियों ने चार नए हिजबुल कमांडर की नियुक्ति की
इंटेलिजेंस रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में बैठे आतंक के आकाओं ने बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में बिना समय गवाए चार नए हिजबुल कमांडरों की नियुक्ति कर दी।
घाटी हिंसा में अबतक 35 लोगों की मौत
आपको बता दें कि हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद घाटी में हुई हिंसा में अब तक 35 लोग मारे जा चुके हैं। हिजबुल कमांडर की मौत के बाद कश्मीर के कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया था और भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए। कई जगह अब भी गतिरोध जारी है।
Hindi News / Miscellenous India / मात्र 500 रुपए में कश्मीरी युवा फेंक रहे सुरक्षाबलों पर पत्थरः रिपोर्ट