बेटी की मौत की खबर सुन मां ने भी छोड़े प्राण
बैरागढ़ निवासी अपनी बेटी की मौत की खबर मोबाइल पर सुन मां की भी मौत


Daughter and mother Kaushlyabai Hiru
सनावद (खरगोन). बेटी की मौत की खबर सुनने के दस मिनट बाद ही मां ने भी प्राण त्याग दिए। हृदय विदारक यह घटना सनावद की है। सुबह 10 बजे भोपाल जिले के बैरागढ़ से मामा के पास अपनी भांजी का फोन आता है कि मम्मी की मौत हो गई है, दुखभरी खबर जैसे में घर में मिली मां ये सदमा बर्दाश्त ना कर सकी और दिल का दौरा आ गया। परिजन कुछ समझ पाते इससे पहले ही मां ने भी दम तोड़ दिया। पहले बेटी का क्रियाकर्म बैरागढ़ में किया जाएगा फिर बुधवार को मां का क्रियाकर्म सनावद में होगा।
शहर के मूंदी-पुनासा मार्ग स्थित गुरुद्वारे के पास निवासरत यशवंत बनहानी एवं नंदलाल बनहानी ने बताया कि उनकी बहन हीरू केवलरमानी बैरागढ़ में ब्याही गई थी। हीरू लंबे समय से बीमार थी। बैरागढ़ से सुबह 10 बजे हीरु की मृत्यु की खबर आई नंदलाल ने बताया कि उन्होंने जैसे ही अपनी बहन हीरू की मृत्यु का समाचार मां कौशल्याबाई को सुनाया वैसे ही मां गहरे शोक में चली गई और कुछ ही देर बाद हमारी माताजी ने भी दम तोड़ दिया।
Hindi News / Khargone / बेटी की मौत की खबर सुन मां ने भी छोड़े प्राण