तीन दिन में हो गया सच से सामना
उदयपुर. ससुराल में विदेशी बहू का झगड़े से स्वागत और सत्कार
जयपुर•Oct 28, 2015 / 12:58 pm•


तीन दिन में हमने इंडिया के सारे नजारे देख लिए… यह कहना था जर्मन के बर्लिन शहर में पली-बढ़ी उस युवती रोजी (काल्पनिक नाम) का, जिसने अपना जीवन साथी उदयपुर के युवक को चुना। गत 22 अक्टूबर को उसने हिन्दू रीति-रिवाज से यहां सात फेरे लिए। खुशी के माहौल के बीच चार दिन में विदेशी बहू व उसके परिजनों के साथ चोरी व अभद्रता की दो घटनाएं हो गई। इससे विदेशी परिवार इतना आहत हुआ कि समय से पहले ही लेकसिटी छोड़ते हुए दूसरी जगह के टिकट बुक करवा लिए। उदयपुर में ब्याह रचाने वाली युवती स्विटजरलैंड में युवक के सम्पर्क में आई थी। दोनों के बीच प्रेमप्रसंग होने के बाद परिजनों ने विवाह की सहमति दे दी। विवाह के लिए युवती अपनी मां, बहन, जीजा व स्विटजरलैंड व इटली के छह रिश्तेदारों के साथ उदयपुर आई थी। 22 अक्टूबर को यहां रानी रोड स्थित एक वाटिका में विवाह सम्पन्न हुआ। शादी के चार दिन बाद इसी परिवार के साथ पिछोला झील के लालघाट पर नौका विहार के दौरान दूसरी घटना हो गई। विदेशी परिवार अपनी समधन व दामाद के साथ नौका विहार के लिए गए थे। नाव संचालक के कर्मचारी ने विदेशी परिवार के साथ ही बहू का शुल्क ज्यादा मांगा। परिवार ने बहू के अब स्थानीय होने का हवाला दिया तो, कर्मचारी बिगड़ते हुए आई कार्ड मांगने लगा। कर्मचारी ने अपने साथी व संचालक के साथ मिलकर हाथापाई कर दी। परिवार घंटाघर थाने पहुंचा। नाव संचालक व उसके कर्मचारी भी वहां आ गए और अभद्रता करने लगे। बाद में नाव संचालक व कर्मचारियों ने परिवार से लिखित में माफी मांगी।
नहीं दी रिपोर्ट : घंटाघर थाना एएसआई हरिनारायण ने बताया कि दोनों पक्ष थाने में आए थे। किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर माफीनामा लिखा था।
झूठी रिपोर्ट दी : नाव संचालक सिब्बे हसन खां ने कहा कि जिस वक्त परिवार नौका विहार के लिए आया था, तब स्थानीय महिला साथ थी। काउंटर पर मेरा 14 वर्षीय पुत्र बैठा था। विदेशी होने के कारण उसने 250 रुपए शुल्क मांगा। महिला बच्चे से झगड़ा करने लगी। बच्चे पर हाथ भी उठाया। घटना के बाद थाने में झूठी रिपोर्ट दी और जबरन माफीनामा लिखवाया गया।
शादी के दौरान हो गया बैग चोरी
शादी समारोह में तिलक की रस्म के दौरान युवती की मां का बैग चोरी हो गया। बैग में आईफोन, बेशकीमती घड़ी, सोने के जेवर व दो सौ यूरो रखे हुए थे। विदेशी परिवार मेहमानों के बीच कुछ भी नहीं बोल पाया। कानूनी कार्रवाई में चक्कर लगाने के फेर में थाने में भी रिपोर्ट नहीं दी। अब स्थानीय वर पक्ष के लोग रिपोर्ट देंगे।
Hindi News / Jaipur / तीन दिन में हो गया सच से सामना