जकांछ ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
पड़ाव चौक से सिंधी कॉलोनी के बीच नाली तोडऩे पर विरोध


Junk to hand over memorandum to CMO
मुंगेली. जनता कांग्रेस छ.ग. (जे) ने पड़ाव चौक से सिंधी कॉलोनी के बीच नाली को बिना किसी पूर्व सूचना के तोडऩे पर विरोध दर्ज कराया है। जकांछ ने सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही कलेक्टर से भी मिलकर समस्याओं से अवगत कराया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि एक जुलाई को अचानक मुंगेली नगर पालिका परिषद द्वारा पड़ाव चौक से ंिसंधी कॉलोनी चौक मार्ग पर एक ओर की नाली की सफाई करने के लिए सभी दुकानों और घरों के सामने के हिस्से को तोड़ दिया गया। इससे व्यापारियों एवं रह रहे लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। नगर पालिका के अचानक किए तोड़-फोड़ के बाद व्यापारियों एवं आम नागरिकों में तीव्र आक्रोश है। नगर पालिका द्वारा तोड़-फोड़ कराए जाने के बाद व्यवस्थित नहीं कराया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने के साथ ही जकांछ और प्रभावितों ने तीन दिवस के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व मुंगेली विधायक चन्द्रभान बारमते, जनता कांग्रेस छग के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति अरुण जांगड़े व जिला अध्यक्ष शहर मकबूल खान सहित बड़ी संख्या में जकांछ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एवं प्रभावित लोग उपस्थित रहे।
Hindi News / Mungeli / जकांछ ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन