जादू टोना से बचने कर रहे जागरूक
कटामी, छपरवा और महामाई में आपरेशन नवा विहान


लोरमी. पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन नवा बिहान (उनर्मूलन) कार्यक्रम का आयोजन सुदूर वनांचल के गांव कटामी, छपरवा, और महामाई में किया गया। इसमें नागपुर की टीम द्वारा विज्ञान का चमत्कार दिखाया गया। बैगा आदिवासियों को बताया गया कि कोई भी प्रकार का जादू टोना नहीं होता है। किसी की भी तबियत खराब होने पर बैगा गुनिया के पास न ले जाकर सीधे अस्पताल में इलाज कराने की समझाइश दी। एक ही दिन तीन जगह पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बैगा आदिवासी लोग शामिल हुए।
शनिवार को एसपी नीतू कमल के मार्गदर्शन में वनांचल ग्राम कटामी के ग्राम पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें उपस्थित बैगा आदिवासियों को जादू टोने न होने और झाड़ फूक से दूर रहने की बात बताई गई। नागपुर की टीम के सदस्यों द्वारा बताया गया कि बैगा गुनिया लोगों को भ्रामक प्रचार प्रसार कर भोले भाले लोगों को ठग का शिकार बना लेते है। झाड़ फूक करने वाले बैगा इतने चलाक होते है कि बड़ी आसानी से पीडि़त लोगों को बहका देते है। जबकि न कोई जादू होता है और न कोई भूत प्रेत होता है यह सब हवा हवाई बात है। नागपुर के टीम ने उपस्थित समूह को नाट्य रूपातंरण के माध्यम से बताया कि कैसे झाड़ फूक करने वाले बैगा आसानी से तबियत खराब ब्यक्ति को अपने झांसे में लेकर उसे इलाज के नाम पर धोखा देते है जिससे पीडि़त ब्यक्ति की जान भी चली जाती। कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ एडिशनल एसपी ज्योति सिंह ने कहा कि मैं लोगो से अपील करती हूं कि जब भी किसी का तबियत खराब हो तो उसे तत्काल अस्पताल लेकर जाये। उन्होंने कानून की जानकारी देते हुऐ बताया कि किसी को टोनही कहना भी अपराध की श्रेणी में आता है। न कोई टोनही होता है और न कोई टोनहा यह सब भ्रामक प्रचार किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान एडिशनल एसपी ने बैगा आदिवासीयों को शराब छोडऩे तथा इनसे दूर रहने की अपील की। कार्यक्रम को लोरमी थाना प्रभारी हसंराज गौतम ने विभाग के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में बताया कि विभाग के द्वारा लगातार जुआ, सट्टा, शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर खुडिय़ा चौकी प्रभारी, सहित स्टाप व अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Hindi News / Mungeli / जादू टोना से बचने कर रहे जागरूक