मुलायम ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत, सुधर जाओ वरना जनता देगी उखाड़
मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के नेताओं को सुधरने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि आपलोग नहीं सुधरे


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को अपनी पार्टी के नेताओं को सुधरने की नसीहत देते हुए कहा कि यदि आपलोग नहीं सुधरे, तो जनता सरकार को उखाड़ फेंकेगी। पूर्व प्रधानमंत्री
चन्द्रशेखर की नौवीं पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए यादव ने कहा कि मेरे पास कुछ पार्टी नेताओं के जमीन कब्जा करने, भ्रष्टाचार और अवैध ढंग से धन कमाने की पूरी सूचना है। इसे अगर नहीं रोका गया तो जनता आने वाले चुनाव में सबक सिखा देगी।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता ही राजा बनाती है और वही सड़क पर भी ले जाती है। उनके पास पूरी सूचना है और वह ऐसे नेताओं के हावभाव को भी समझते हैं। यादव ने इस तरह की नसीहत पहले भी दी है। विपक्ष भी सरकार पर भ्रष्टाचार के लगातार आरोप लगा रहा है।
विपक्ष का कहना है कि सपा कार्यकर्ता अवैध ढंग से धन उगाही में लगे हुए हैं। जमीन पर कब्जे किये जा रहे हैं, लेकिन सपा सरकार चुप है। इससे पहले लखनऊ के जिला पंचायत अध्यक्ष माया यादव और उनके पति जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर यादव को जमीन के कब्जे के आरोप में पार्टी से निकाल बाहर किया गया।
इस बीच, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि यादव अपनी पार्टी के नेताओं को चार साल से इसी तरह का नसीहत दे रहे हैं, लेकिन कोई बदलाव नहीं देखा गया। उनको यदि लगता है कि उनकी पार्टी के लोग ठीक काम नहीं कर रहे हैं तो वे कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। पाठक ने कहा कि यादव ने नसीहत नहीं दी है, बल्कि अपनी पार्टी का सही चेहरा स्वयं उजागर कर दिया है। सपा को इसका खामियाजा चुनाव में भुगतना ही पड़ेगा।
कांग्रेस नेता अमरनाथ अग्रवाल ने भी यादव की नसीहत को हकीकत बताया और कहा कि अब केवल कहने से काम नहीं चलेगा, कार्रवाई करनी पड़ेगी। सत्तारुढ पार्टी के नेताओं के कारनामों का असर जनता पर पड़ता है। यादव कुछ करें या न करें जनता चुनाव में स्वयं सबक सिखा देगी।
Hindi News / Miscellenous India / मुलायम ने पार्टी नेताओं को दी नसीहत, सुधर जाओ वरना जनता देगी उखाड़