scriptहेल्थ इश्यू की वजह से मिथुन ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, 7 साल पहले लगी थी चोट  | Mithun Chakraborty resigns from the Rajya Sabha citing health issues | Patrika News
नई दिल्ली

हेल्थ इश्यू की वजह से मिथुन ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, 7 साल पहले लगी थी चोट 

तृणमूल के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि उनके इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य है।

नई दिल्लीDec 26, 2016 / 05:10 pm

mithun

mithun

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर और तृणमूल कांग्रेस के कोटे से राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को तृणमूल के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि उनके इस्तीफे की वजह स्वास्थ्य है। एक रिपोर्ट के मुताबिक़ सात साल पहले स्टंट के दौरान लगी चोट उभर आने से उनकी हेल्थ बिगड़ गई। राज्य सभा में मिथुन की उपस्थिति सिर्फ 10 प्रतिशत रही है।


बने रहेंगे मिथुन के साथ संबंध : तृणमूल 

ब्रॉयन ने कहा है कि इस्तीफे के बाद भी मिथुन और उनके परिवार के साथ तृणमूल कांग्रेस के संबंधों में किसी तरह की खटास नहीं आएगी। पार्टी उनकी सेहत में जल्द सुधार की कामना करती है। मिथुन की उम्र 66 साल है। सारदा स्कैम में नाम आने के बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की थी। उनकी कम मौजूदगी पर लगातार सवाल उठते रहे हैं।


7 साल पहले स्टंट के दौरान लगी थी चोट 
आंकड़ों की मानें तो राज्यसभा में मिथुन की मौजूदगी (अटेंडेंस) महज 10 प्रतिशत है। अब तक उन्होंने किसे इभी डिबेट में हिस्सा नहीं लिया और न ही कोई सवाल भी पूछा है। राज्यसभा में सांसदों की औसत उपस्थिति 79 प्रतिशत है। तृणमूल ने मिथुन को फरवरी, 2014 में राज्यसभा भेजा था। उनके कार्यकाल का अभी ढेढ़ साल से ज्यादा वक्त बचा था। उनकी तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है। अक्टूबर में ट्रीटमेंट के लिए वे अमरीका गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 2009 में ‘लक’ फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए उन्हें चोटें लगी थीं। इंजुरी उभरने से उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया।

कर चुके हैं 350 से ज्यादा फ़िल्में 
मिथुन 80 के दशक में डिस्को डांसर के काफी फेमस हुए थे। उन्होंने उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फ़िल्में की। उन्होंने हिन्दी, बंगाली, तमिल और तेलुगु को मिलाकर करीब 350 से ज्यादा फ़िल्में की हैं।

Hindi News / New Delhi / हेल्थ इश्यू की वजह से मिथुन ने राज्यसभा से इस्तीफा दिया, 7 साल पहले लगी थी चोट 

ट्रेंडिंग वीडियो