श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में सत्तारुढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती को विधायक दल का नेता चुन लिया हैं और पार्टी ने राज्यपाल एन एन वोहरा को सुश्री महबूबा को नेतृत्व मेें नई सरकार के गठन का प्रस्ताव भेज दिया है।
हालांकि सूत्रों ने बताया कि वोहरा ने इस मुद्दे पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है क्योकि सरकार में गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी पार्टी (भाजपा) ने सुश्री महबूबा के पक्ष में अभी तक समर्थन पत्र प्रस्तुत नहीं किया हैं।
सुश्री महबूबा फिलहाल जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से लोकसभा सांसद है। शुक्रवार को पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने वोहरा को उनके समर्थन में पत्र सौपा। हालांकि सुश्री महबूबा का चुनाव उनकी गैरमौजुदगी में हुआ। जब यह फैसला हुआ उस समय वह अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ थी।
87 सदस्यों वाले जम्मू कश्मीर विधानसभा में पीडीपी के 27 और भाजपा के 25 सदस्य है। दो विधायको वाला पीपुल्स कांफ्रेंस भी इस गठबंधन का हिस्सा है।
Hindi News / Political / पीडीपी की नेता चुनी गईं महबूबा मुफ्ती