सिद्धू आज जाएंगे दिल्ली
मंत्रिमंडल विस्तार के मसले पर आलाकमान से चर्चा संभव
मैसूरु.मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने बताया कि कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व विधायक दल के नेताओं की बैठक में भाग लेने के लिए वे सोमवार को दिल्ली जाएंगे। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में सिद्धरामय्या ने कहा कि बैठक के बाद समय मिला तो वे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी से राज्य मंत्रिमंडल विस्तार के मसले पर चर्चा करेंगे। हाल में संपन्न हुए ग्राम पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के अधिक संख्या में जीतने के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येड्डियूरप्पा के दावे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि येड्डियूरप्पा निराश होकर ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं। प्रदेश की जनता ने कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू किए गए जनहित योजनाओं व कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए शुरू किए गए कार्यक्रमों के आधार पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है।
Hindi News / Bangalore / सिद्धू आज जाएंगे दिल्ली