scriptLG ने जॉइंट कमिश्नर एमके मीणा को बनाया दिल्ली का नया एसीबी चीफ | Joint Commissioner M K Meena to head ACB Delhi | Patrika News
राजनीति

LG ने जॉइंट कमिश्नर एमके मीणा को बनाया दिल्ली का नया एसीबी चीफ

दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर एमके मीणा को नया एसीबी प्रमुख नियुक्त किया है

Jun 09, 2015 / 12:50 am

भूप सिंह

Najeeb Jung Arvind Kejriwal

Najeeb Jung Arvind Kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग एक बार फिर केजरीवाल सरकार पर भाड़ी पड़े। नजीब जंग ने केजरीवाल सरकार के चहेते एसएस यादव की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) प्रमुख के पद से छुट्टी कर दी है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस के जॉइंट कमिश्नर एमके मीणा को नया एसीबी प्रमुख नियुक्त किया है। एसएस यादव फिलहाल एसीबी में ही रहेंगे। उपराज्यपाल नजीब जंग ने इसके साथ ही दिल्ली पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों को भी एसीबी में नियुक्त किया है।

इस उलटफेर के साथ ही दिल्ली में एबीसी को लेकर केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच जंग फिर शुरू हो गई।दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने एसीबी चीफ हो हटाए जाने पर कड़ा विरोध जताया है। सिसौदिया ने इसे साजिश करार दिया।


सिसौदिया ने एसीबी चीफ को बदले जाने के ठीक बाद ट्वीट किया, “क्या CNG घोटाले की फाइल खुलने के डर से घबराकर की जा रही है एसीबी में नए चीफ की नियुक्ति।”


गौरतलब है कि पिछले दिनों एसीबी में बिहार के 6 पुलिस अधिकारियों को रखे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग आमने-सामने आ गए थे।

Hindi News / Political / LG ने जॉइंट कमिश्नर एमके मीणा को बनाया दिल्ली का नया एसीबी चीफ

ट्रेंडिंग वीडियो