ACB में अचानक Jt कमिश्नर का नया पद बनाकर आनन फानन में अपने चहेते अफसर की नियुक्ति और रात में ही पद संभालने के आदेश के पीछे साजिश क्या है?
— Manish Sisodia (@msisodia) June 8, 2015
सिसौदिया ने एसीबी चीफ को बदले जाने के ठीक बाद ट्वीट किया, “क्या CNG घोटाले की फाइल खुलने के डर से घबराकर की जा रही है एसीबी में नए चीफ की नियुक्ति।”
क्या CNG घोटाले की File खुलने के डर से घबराकर की जा रही है ACB में नए चीफ की नियुक्ति। — Manish Sisodia (@msisodia) June 8, 2015
गौरतलब है कि पिछले दिनों एसीबी में बिहार के 6 पुलिस अधिकारियों को रखे जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नजीब जंग आमने-सामने आ गए थे।