scriptरमजान को वापिस भेज पाकिस्तान को रिटर्न गिफ्ट देगा भारत | India will send Ramzan to Pakistan | Patrika News
विविध भारत

रमजान को वापिस भेज पाकिस्तान को रिटर्न गिफ्ट देगा भारत

रमजान 2011 में चोरी छिपे भारत आ गया था, हाल ही में पाकिस्तान उच्चायोग ने रमजान के बारे में जानकारी मांगी थी

Dec 04, 2015 / 08:56 pm

शक्ति सिंह

ramjan

ramjan

भोपाल। पाकिस्तान की ओर से गीता को भेजे जाने के बाद भारत “रमजान” को वापिस भेजने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रमजान के मामले को दोबारा खोला है इससे पहले विदेश मंत्रालय ने इस मामले को बंद कर दिया था। रमजान 2011 में चोरी छिपे भारत आ गया था।

रमजान जब 10 साल का था तो उसके पिता ने एक बांग्लादेशी महिला से दूसरी शादी कर ली थी। उस महिला के उकसाने पर रमजान भारत आ गया था। यहां पर 22 सितंबर 2013 को भोपाल रेलवे पुलिस को वह मिला, पुलिस ने उसे चाइल्डलाइन नाम के एक एनजीओ को उसे सौंप दिया। हाल ही में पाकिस्तान उच्चायोग ने रमजान के बारे में जानकारी मांगी थी। प्रधानमंत्री कार्यालय में कंसल्टेंट आशुतोष शुक्ला ने बताया कि इस बारे में राष्ट्रपति कार्यालय को पत्र लिखा गया है और रमजान जल्द ही पाकिस्तान में होगा।

इसी साल सितंबर में एक सीए स्टूडेंट ने रमजान की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उसके परिवार के बारे में पता लगाया था। इसके बाद पाकिस्तानी की मानवाधिकार कार्यकर्ता अंसार बर्नी ने रमजान के दादा-दादी का पासपोर्ट भारतीय दूतावास और चाइल्डलाइन के पास भेजा था। रमजान की मां रजिया ने भी अंसार बर्नी से उसे वापिस लाने की गुहार लगाई थी।

उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें up.patrika.com

मध्यप्रदेश की ताजा खबरें पढऩे के लिए लॉगइन करें mp.patrika.com

Hindi News / Miscellenous India / रमजान को वापिस भेज पाकिस्तान को रिटर्न गिफ्ट देगा भारत

ट्रेंडिंग वीडियो