नई दिल्ली। खाद्य कृषि संगठन (एफएओ) और आर्थिक सहयोग संगठन (ओईसीडी) की एक स्टडी के अनुसार भारत बीफ निर्यातकों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। इसके अलावा भारत अगले दशक तक तीसरे नंबर पर ही रहेगा। ओईसीडी-एफएओ कृषि आउटलुक 2017-2026 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने पिछले साल 15 लाख 60 टन बीफ का निर्यात किया था। जो कि विश्व में सभी देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत सन 2026 तक 16 प्रतिशत तक बीफ निर्यात करने लगेगा। 2026 में भारत बीफ का निर्यात लगभग 19 लाख 30 हजार टन करेगा।
निर्यात मांस गाय का या भैंस का स्पष्ट नहीं
भले ही भारत बीफ निर्यात करने में तीसरे नंबर पर हो। लेकिन जो बीफ निर्यात किया जा रहा है वह पूरी तरह से साफ नहीं है कि वह गाय का है या भैस का। रिपोर्ट्स में कहा गया है जो अभी बीफ निर्यात किया जा रहा है उसमें ज्यादातर भैंस का मीट है। भारत का बीफ सबसे ज्यादा म्यांमार द्वारा आयात किया जा रहा है।
खाद्य कृषि संगठन (एफएओ के रिपोर्ट के अनुसार
1.95 करोड़ बीफ निर्यात किया जा रहा है 2016 में, पूरे विश्व में
1.24 करोड़ बीफ निर्यात होगा 2026 में पूरे विश्व में
ब्राजील बीफ निर्यात करने में नंबर-1
ऑस्ट्रेलिया बीफ निर्यात करने में नंबर-2 पर
Hindi News / Miscellenous India / भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा बीफ निर्यातक, 2026 तक बना रहेगा तीसरे नंबर पर