दसवीं आगे, बारहवीं पीछे, मूल्यांकन जारी
प्रथम चरण की प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं में दसवीं का मूल्यांकन
45 फीसदी एवं बारहवीं का मूल्यांकन 33 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं शेष
कार्य भी समय पर पूर्ण कर रिजल्ट भी समय पर दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही
है।
सिवनी•Mar 31, 2016 / 02:08 pm•


सिवनी. एमपी बोर्ड द्वारा 20 मार्च से शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी में जारी हाईस्कूल (दसवीं) एवं हायर सेकण्डरी (बारहवीं) की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गति पर है। बुधवार तक प्रथम चरण की प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं में दसवीं का मूल्यांकन 45 फीसदी एवं बारहवीं का मूल्यांकन 33 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं शेष कार्य भी समय पर पूर्ण कर रिजल्ट भी समय पर दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
दसवीं के बढ़े परीक्षक, आई गति –
हाईस्कूल की प्राप्त 96282 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को समय पर पूरा करने मूल्यांकन केन्द्र अधिकारी आरपी बोरकर द्वारा जारी सख्त आदेश के बाद परीक्षकों की संख्या बढ़कर 248 तक जा पहुंची है। इससे मूल्यांकन कार्य भी गति पर है। बुधवार तक 43129 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकित हो चुकी हैं, वहीं अमूल्यांकित 53153 हैं। इस तरह हाईस्कूल की कुल 45 फीसदी उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन पूर्ण हो चुका है।
बारहवीं की धीमी गति –
दसवीं की तुलना में बारहवीं के मूल्यांकनकर्ता कम पहुंच रहे हैं, जिससे मूल्यांकन कार्य धीमा है। कुल प्राप्त उत्तर पुस्तिका 36640 में अब तक 12701 मूल्यांकित हो चुकी हैं, वहीं अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका 25939 हैं। इस तरह कुल 58 मूल्यांकनकर्ताओं की उपस्थिति में बुधवार तक बारहवीं का कुल मूल्यांकन 33 फीसदी ही पूरा हुआ है।
Hindi News / Seoni / दसवीं आगे, बारहवीं पीछे, मूल्यांकन जारी