scriptपरिजनों ने जताई हत्या की आशंका | Family members expressed fears of assassination | Patrika News
रतलाम

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ट्रेन से कटकर हुई थी युवक की मौत का मामला

रतलामMar 22, 2016 / 07:32 pm

vikram ahirwar

Family members expressed fears of assassination

Family members expressed fears of assassination


रतलाम.

रामरहीम नगर के पास रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटकर सोमवार रात युवक की मौत के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया और उनके आरोप के बाद मौत की गहनता से जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्राथमिक रूप से पुलिस मौत ट्रेन से टकराने से होना मान रही है।

एएसआई एसएस परमार ने बताया कि रेलवे गैंगमेन की सोमवार रात दस बजे सूचना पर रामरहीम नगर ईंट भट्टे के पास ट्रेन से टकराने से युवक की मौत का पता चला था। जिसकी पहचान उसके परिजनों ने ही आमिर (17) पिता इब्राहीम खान के रूप में की थी। मृतक नशे का आदी था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इस पर गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के दौरान ट्रेन से टकराने जैसी चोट लग रही है। मृतक के हाथ, पैर में फैक्चर हुआ है और सिर पर पीछे से चोट है। संभवत: ट्रेन से साइड से टकराने से हादसा हुआ है।

यह है परिजनों का आरोप

मृतक के पिता इब्राहिम ने बताया कि उनका बेटा कक्षा दसवी की पढ़ाई कर रहा था। शाम करीब पांच बजे घर से दीनदयाल नगर निवासी गोकुल, हिम्मतनगर निवासी लाला, ईश्वरनगर निवासी जसवंत, टाटानगर निवासी काली चाय उर्फ राहुल और धीरजशाह नगर निवासी बब्बू बुलाकर लेकर गए थे। जिन्हें शाम सात बजे टंकी के पास ललित ने गोकुल के हाथ में शराब की बोतल देखी थी और इन सभी को रेलवे ट्रेक की तरफ जाते देखा था। उसके बाद रात को यह हादसा हुआ है। इन लोगों पर बेटे की हत्या करने की आशंका है। क्योकि पूर्व में इनसे विवाद भी हुआ था। वापस दोस्ती हो गई थी। मृतक के बडे़ भाई शाहरूख ने बताया कि आमिर की दोस्ती गलत लोगों से होने पर परिजनों ने उसकी शादी भी आठ माह पूर्व कर दी थी। गोना नहीं किया था।

Hindi News / Ratlam / परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ट्रेंडिंग वीडियो