रतलाम। मुंबई सेन्ट्रल से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन शनिवार की रात को रतलाम के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर बेपटरी हो गया। इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए। हालांकि सभी कोच सुरक्षित पटरी पर ही रहे, लेकिन अचानक ट्रेन रूकने के कारण शुरूआती कोचों में बैठे यात्रियों को झटका लगा और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही डीआरएम सहित रेलवे के अफसर मौके पर पहुंच गए।
आनन-फानन में राजधानी एक्सप्रेस के कोच और इंजन को अलग कर सब इंजन लगाया गया। डाउन यार्ड में इंजन बदलने के बाद करीब आधा घंटा के बाद राजधानी एक्सप्रेस रवाना हुई। शुक्रवार को इसी प्लेटफॉर्म पर जनता एक्सप्रेस का इंजन भी बेपटरी हुआ था। महज 24 घंटे के दौरान दो बड़ी घटनाओं के बाद रेलवे के रखरखाव पर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, राजधानी एक्सप्रेस के बेपटरी होने के मामले में भी रेलवे ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।
मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12951) शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12.40 बजे रतलाम के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आ रही थी। इसी दौरान ट्रेन के इंजन के दो पहिए पटरी से उतर गए। 24 कोच वाली राजधानी एक्सप्रेस का इंजन रूकते ही ट्रेन मे अफरा-तफरी मच गई और प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर भी गहमागहमी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही रेलवे के डीआरएम मनोज शर्मा सहायक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी ली। रेलवे के तकनीकी अमले ने बेपटरी इंजन को ट्रेन के अन्य कोच से अलग किया और ट्रेन को डाउन यार्उ ले जाया गया। तकनीकी दल ने करीब 20 से 30 मिनट तक ट्रेन के कोच और अन्य स्तर पर जांच के बाद दूसरा इंजन लगाया गया। इससे राजधानी एक्सप्रेस करीब 45 मिनट देरी से रतलाम से रवाना की गई।
पाईंट 117 पर अब राजधानी बेपटरी
शुक्रवार को रात करीब 9.15 बजे मुंबई से फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस (19023 ) भी पाईंट नंबर 117 के पास ही बेपटरी हो गई थी। अब शनिवार की रात 12.36 बजे राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के दो पहिए भी इसी पाईंट के पास बेपटरी हुए हैं। महज 24 घंटे के दौरान रतलाम के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर हुई इन दो तकनीकी कमियों के कारण रेलवे के रखरखाव पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि डीआरएम मनोज शर्मा ने जांच के निर्देश दे दिए हैं।
दिन में जांचा था जनता एक्सप्रेस का इंजन
शुक्रवार की रात को बेपटरी हुई जनता एक्सप्रेस के इंजन की जांच के लिए शनिवार को रेलवे का तकनीकी अमला दोपहर में डीजल शेड पहुंचा था। तुगलगाबाद के इंजन की जांच करीब 7 दिन चलेगी। जांच के लिए अधिकारियों ने शेड व जावरा में भी निरीक्षण किया। वहीं, शनिवार की रात को बेपटरी राजधानी एक्सप्रेस का इंजन गाजियाबाद का है।
बदला प्लेटफॉर्म, सवा घंटा लेट राजधानी
बेपटरी इंजन से ट्रेन को अलग करने के बाद करीब 30 मिनट की जांच कर अमले ने नया इंजन लगाया। रात करीब 12.42 बजे रतलाम से निकलने वाली राजधानी एक्सप्रेस सवा घंटा देरी से प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर ली गई और इसे आगे के लिए रवाना किया गया।
तकनीकी खामी, जांच की जाएगी
जनता एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस के इंजन के पहिए बेपटरी क्यों हुए, इसकी जांच मुख्यालय से आई टीम कर रही है। यह तकनीकी मामला है, फिलहाल इतना कह सकते हैं कि जल्द ही इसमें सुधार नजर आएगा।
– मनोज शर्मा, डीआरएम रतलाम रेल मंडल
Hindi News / Ratlam / DERAILMENT RAJDHANI : आधी रात को राजधानी के इंजन के दो पहिए पटरी से उतरे